न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का एलान, ये दो खिलाड़ी हुए बाहर
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम की नजरें बुधवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भी जीत हासिल कर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अपना
टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार लग रही है। नेहरा का यह आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा। पूरी संभावना है कि इस वरिष्ठ गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी।
देखना यह होगा कि नेहरा के स्थान पर किसे बाहर बिठाया जाएगा। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार दोनों में से कोई एक गेंदबाज अंतिम एकादश से बाहर जा सकता है।
Trending
स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को देखा जा सकता है। PHOTOS:भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें।
वहीं बल्लेबाजी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा, शिखर धवन, कप्तान विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या दिनेश कार्तिक के कंधों पर होगी।
वनडे टीम का नियमित हिस्सा केदार जाधव इस सीरीज में नहीं हैं। ऐसे में उनकी जगह इस मुकाबले में मनीष पांडे को मौका मिल सकता है या फिर श्रेयस अय्यर पदार्पण करने का मौका मिल सकता है।
टीमें : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, यजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा।
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रैंडहोमो, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, हेनरी निकोलस, कोलिन मुनरो।