India vs New Zealand 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस के दौरान एक बार फिर रोहित शर्मा की किस्मत बुलंद रही और उन्होंने इस सीरीज में लगातार तीसरी बार टॉस जीतने में कामयाबी पाई। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
आज टीम इंडिया दो बदलाव के साथ मैदान में उतरी है। केएल राहुल और रविचंद्रन अश्विन को आराम देकर इशान किशन और युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है। वहीं न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। टिम साउदी की जगह मिशेल सैंटनर कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। टिम साउदी की जगह लॉकी फर्ग्युसन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (w), वेंकटेश अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल