न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्विप करने उतरेंगे टीम इंडिया, गंभीर प्लेइंग इले ()
इंदौर, 7 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है। होल्कर स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर टीम में वापसी करते दिखेंगे। कप्तान विराट कोहली ने खुद गंभीर को अंतिम एकादश में शामिल करने की पुष्टि कर दी है।
यह भी पढ़ें: धोनी का जोरदार खुलासा, इस वजह से वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में युवराज से पहले बल्लेबाजी करने उतरे थे
2014 इंग्लैंड दौरे के बाद टीम से बाहर किए गए गंभीर को लोकेश राहुल के कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया था, लेकिन कोलकता टेस्ट में उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली थी। उनकी जगह शिखर धवन को मौका दिया गया था।
दूसरे टेस्ट में धवन भी चोटिल होकर तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। इसके बाद गंभीर का अंतिम एकादश में चयन पक्का माना जा रहा था।