भारत बनाम न्यूजीलैंड (4th ODI): जानिए कब, कहां और किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट, Live Streaming
30 जनवरी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा वनडे मैच हेमिल्टन में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले 3 वनडे मैच जीतकर सीरीज को जीत चुकी है। ऐसे में अब भारतीय टीम चौथे और पांचवें वनडे को भी जीतकर सीरीज में न्यूजीलैंड
30 जनवरी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा वनडे मैच हेमिल्टन में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले 3 वनडे मैच जीतकर सीरीज को जीत चुकी है। ऐसे में अब भारतीय टीम चौथे और पांचवें वनडे को भी जीतकर सीरीज में न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
गौरतलब है कि विराट कोहली अब न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो चूके हैं जिसके कारण रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम हमेशा से अच्छा परफॉर्मेंस करने में सफल रही है।
Trending
चौथे वनडे में शुभमन गिल को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है तो वहीं दूसरी ओर मोहम्मद शमी को आराम भी दिया जा सकता है।
आपको बता दें कि चौथा वनडे रोहित शर्मा का बतौर खिलाड़ी 200वां वनडे मैच होने वाला है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 8 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 7 में भारत को जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है।
चौथे और पांचवें वनडे के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, शिखर धवन, हार्दिक पांड्या, एमएस धोनी(विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, खलील अहमद, सिद्दार्थ कॉल
कब और कहां होगा मैच का लाइव टेलीकास्ट►
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथे वनडे मैच को आप भारतीय समय के मुताबिक सुबह 7.30 से लाइव देख पाएंगे। मैच का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स पर होगा।
इसके साथ - साथ ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर देख सकते हैं। गौरतलब है कि भारत - न्यूजीलैंड के बीच चौथा वनडे मैच हैमिल्टन के सीडोन पार्क में खेला जाएगा।