न्यूज़ीलैंड को टी20 सीरीज (T20 Series) में धूल चटाने के बाद भारतीय टीम की निगाहें टेस्ट सीरीज जीतने पर हैं। कानपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें कानपुर पहुंच गई हैं। हालांकि, जब दोनों टीमें कानपुर पहुंची तो कीवी खिलाड़ियों का स्वागत भगवे रंग के गमछे के साथ हुआ।
योगी जी के राज में क्रिकेट के मैदान पर भी भगवा रंग देखने को मिल रहा है और यही कारण है कि अब इस घटना ने सियासती रंग पकड़ लिया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम होटल में प्रवेश करते ही दोनों टीमों को भगवा रंग में रंग दिया गया।
कीवी टीम के ऐसे स्वागत को चुनावी रंग भी दिया जा रहा है। हालांकि, इस पूरी घटना के बारे में होटल मैनेजमेंट ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। वहीं, पहले टेस्ट मैच से केएल राहुल के बाहर होने के बाद शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आने वाले हैं।