Cricket Image for India Vs New Zealand Rohit Sharma Says Trent Boult Used His Advice To Bluff Him (Rohit Sharma and Trent Boult)
रोहित शर्मा कल न्यूजीलैंड के खिलाफ बतौर फुल टाइम कैप्टन मैदान पर उतरे और अच्छी बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा ने 36 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली। शानदार लय में नजर आ रहे रोहित मैच को उनके मुंबई इंडियंस के साथी ट्रेंट बोल्ट ने अपना शिकार बनाया। रोहित शॉट बॉल पर स्क्वेयर फाइन लेग की दिशा में शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए थे।
वहीं पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान रोहित शर्मा ने ट्रेंट बोल्ट से जुड़ी एक रोचक बात बताई। रोहित शर्मा ने कहा कि बोल्ट मेरी कमजोरी जानता है और मैं उसकी ताकत।
रोहित शर्मा ने कहा, 'ट्रेंट बोल्ट और मैंने काफी क्रिकेट एक साथ खेला है। उसे मेरी कमजोरी का पता है और मुझे उसके मजबूत पक्ष का। ये हमारे बीच शानदार बैटल थी। मैं उन्हें अक्सर बल्लेबाज को झांसा देने के लिए कहता था और उसने मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही किया।'