Advertisement
Advertisement
Advertisement

'बोल्ट से मैं हमेशा कहता था कि बल्लेबाज को झांसा दो, और उसने मुझे ही झांसा दे दिया'

रोहित शर्मा कल न्यूजीलैंड के खिलाफ बतौर फुल टाइम कैप्टन मैदान पर उतरे और अच्छी बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा ने  36 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा ने ट्रेंट बोल्ट से जुड़ी एक रोचक बात बताई कि

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma November 18, 2021 • 14:01 PM
Cricket Image for India Vs New Zealand Rohit Sharma Says Trent Boult Used His Advice To Bluff Him
Cricket Image for India Vs New Zealand Rohit Sharma Says Trent Boult Used His Advice To Bluff Him (Rohit Sharma and Trent Boult)
Advertisement

रोहित शर्मा कल न्यूजीलैंड के खिलाफ बतौर फुल टाइम कैप्टन मैदान पर उतरे और अच्छी बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा ने  36 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली। शानदार लय में नजर आ रहे रोहित मैच को उनके मुंबई इंडियंस के साथी ट्रेंट बोल्‍ट ने अपना शिकार बनाया।  रोहित शॉट बॉल पर स्‍क्‍वेयर फाइन लेग की दिशा में शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए थे।

वहीं पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान रोहित शर्मा ने ट्रेंट बोल्ट से जुड़ी एक रोचक बात बताई। रोहित शर्मा ने कहा कि बोल्‍ट मेरी कमजोरी जानता है और मैं उसकी ताकत।

Trending


रोहित शर्मा ने कहा, 'ट्रेंट बोल्ट और मैंने काफी क्रिकेट एक साथ खेला है। उसे मेरी कमजोरी का पता है और मुझे उसके मजबूत पक्ष का। ये हमारे बीच शानदार बैटल थी। मैं उन्‍हें अक्‍सर बल्‍लेबाज को झांसा देने के लिए कहता था और उसने मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही किया।'

रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'मुझे झांसा देने के लिए बोल्‍ट ने मिड विकेट को पीछे भेज दिया और फाइन लेग को आगे लगा दिया। मुझे पता था कि वो बाउंसर ही फेंकेगा। मैं  फिल्‍डर के ऊपर से गेंद को मारना चाह रहा था लेकिन, दुख की बात है कि उसने गेंद को ज्यादा गति नहीं दी थी।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि भारत ने न्यूजीलैंड के पहले टी-20 मुकाबले में 5 विकेट से शिकस्त दी है। वहीं पारी के 5वें ओवर में जब ट्रेंट बोल्ट बॉलिंग करने आए तब रोहित शर्मा ने उनके ओवर में दो चौके। और बोल्ट ने उस ओवर में 21 रन लुटा दिए।


Cricket Scorecard

Advertisement