India vs New Zealand T20I & ODI Series: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली भारत और न्यूजीलैंड की टीम फिर एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं। भारत का न्यूजीलैंड दौरा 18 नवंबर से तीन टी-20 मैचों की सीरीज से शुरू होगा, इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। आइए जानते हैं भारत के न्यूजीलैंड दौरे का पूरा शेड्यूल और टीमें।
इस दौरे के लिए टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली औऱ केएल राहुल के नाम प्रमुख है। रोहित की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या को टी-20 टीम का कप्तान और ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है। इस फॉर्मेट में शुभमन गिल को पहली बार मौका मिला है, साथ ही कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है।
वनडे टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे और उप-कप्तान ऋषभ पंत ही रहेंगे। कुलदीप सेन के रूप में टीम में नए चेहरो को शामिल किया गया है।