India vs Pakistan: भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को शुरू होने में कुछ दिन ही शेष हैं। दोनों टीमें रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अपने एशिया कप 2022 अभियान की शुरुआत करने जा रही हैं। पिछले साल के टी 20 विश्व कप के बाद पहली बार ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी और हमेशा की तरह इस बार फिर फैंस की नजर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पर ही होगी। इस बीच भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने एक ट्वीट किया जिसे विराट कोहली से जोड़कर देखा जा रहा है।
अजहरुद्दीन ने #AsiaCup2022 टैग के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, 'आउट ऑफ फॉर्म एक ऐसा शब्द है जो एक खिलाड़ी पर अभूतपूर्व दबाव डालता है। उन्हें बस आगे बढ़ने दें और बिना किसी अटकलों के खेलने दें।' इस ट्वीट में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भले ही कोहली का उल्लेख नहीं किया लेकिन, फैंस के जवाब से संकेत मिलता है कि ये ट्वीट 'किंग कोहली' के लिए है।
‘Out of form’ a phrase that puts unprecedented amount of pressure on a player. Let them just go ahead and play with no speculations. #AsiaCup2022
— Mohammed Azharuddin (@azharflicks) August 24, 2022
एक यूजर ने लिखा, 'यह सिर्फ एक टी 20 प्रारूप है और विराट अच्छी पारियों के साथ वापसी करेंगे। एकमात्र चिंता उनकी टेस्ट फॉर्म और ऑफसाइड के बाहर की गेंदे हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ख़ूब कहा विराट कोहली पर बनाया जा रहा है बेवजह का दबाव।' वहीं अन्य यूजर भी अजहरुद्दीन के ट्वीट पर कमेंट कर रहे हैं।
