Advertisement

Asia Cup History: 28 अगस्त को होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर, 14 बार टकराने का अंजाम जान लें

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बार एशिया कप का खिताब जीतने के लिए मैदान पर उतरेगी।

Advertisement
Cricket Image for Asia Cup: 28 अगस्त को होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर, 14 बार टकराने का अंजाम जान लें
Cricket Image for Asia Cup: 28 अगस्त को होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर, 14 बार टकराने का अंजाम जान लें (india vs pakistan)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Aug 02, 2022 • 05:42 PM

एशिया कप 2022 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। एशिया कप के शेड्यूल में सबकी नजर एक ही मैच को ढूढ़ती हुई नजर आई और वो मैच भारत और पाकिस्तान का है। भारत और पाकिस्तान 28 अगस्त को यानी 15 अगस्त के 13 दिन बाद एक दूसरे से टकराएगा। इस मुकाबले को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। ये मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा जो दुबई में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले एशिया कप में अब तक भारत और पाकिस्तान की टीम

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
August 02, 2022 • 05:42 PM

1984 यूएई: भारत ने शारजाह क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में कम स्कोर वाले फाइनल में पाकिस्तान को हराकर इस मुकाबले में जीत दर्ज की थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 ओवर में कुल 188 का स्कोर बनाया था। जवाब में पाकिस्तान की टीम महज 134 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Trending

1988  बांग्लादेश: भारत जब दूसरी बार पाकिस्तान की टीम से टकराया तब भी उसने फतह हासिल की। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दूसरा एशिया कप मुकाबला 4 विकेट से जीता था। मोहिंदर अमरनाथ ने इस मुकाबले में नाबाद 74 रनों की पारी खेली थी।

1995  यूएई: पाकिस्तान ने एशिया कप में भारत पर अपनी पहली जीत दर्ज 1995 में की। शारजाह के मैदान पर पाकिस्तान ने भारत को 97 रनों से हराया था। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने इस मुकाबले में 5 विकेट झटके थे।

1997 श्रीलंका: भारत ने वेंकटेश प्रसाद ने इस मुकाबले में पांच ओवरों में 17 रन देकर 4 विकेट झटके थे। पाकिस्तान का स्कोर 9 ओवर में 30/5 था। हालांकि, भारी बारिश के कारण मैच को रद्द करना पड़ा।

2000 बांग्लादेश: मोहम्मद यूसुफ के शतक के दमपर पाकिस्तान ने 2000 में खेले गए एशिया कप में भारत को शिकस्त दी थी। मोहम्मद यूसुफ ने 100 गेंदों पर 112 रनों की पारी खेली थी। पाकिस्तान की टीम ने 44 रनों से इस मुकाबले को जीता था।

2004 श्रीलंका: इतिहास में पहली बार पाकिस्तान ने एशिया कप में भारत के खिलाफ 300 रन का आंकड़ा छुआ। इस बार भी बाजी पाकिस्तान ने मारी और टीम इंडिया को 59 रनों से हराया। शोएब मलिक ने 127 गेंदों पर 143 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें: Asia Cup: इतिहास उस एशिया कप का जिसे भारत ने 7 बार जीता, पाकिस्तान रहा है फिसड्डी

2008 पाकिस्तान: इस साल दो बार भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे से एशिया कप में टकराईं। ग्रुप स्टेज में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया वहीं सुपर 4 में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हराया था।

2010 श्रीलंका: इस बार भारत ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराकर जीत दर्ज की थी। ये वही मैच था जब हरभजन सिंह और शोएब अख्तर ने बीच मौखिक लड़ाई हुई थी। हरभजन सिंह ने मोहम्मद आमिर की गेंद पर बड़ा छक्का लगाकर भारत को एक गेंद शेष रहते जीत दिलाई थी।

2012 बांग्लादेश: इस बार भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी थी। इस मैच में विराट कोहली टीम इंडिया को मिली इस जीत के हीरो रहे। विराट कोहली ने 148 गेंदों पर 183 रनों की पारी खेली थी। भारत ने 13 गेंद पहले ही 300 से ज्यादा के टारगेट को चेज कर दिया था।

2014 बांग्लादेश: पाकिस्तान ने 1 विकेट से इस मुकाबले को जीता था। शाहिद अफरीदी ने 18 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली थी। जिसमें अंतिम ओवर में आर अश्विन की गेंद पर उन्होंने लगातार दो छक्के जड़े थे।

2016 बांग्लादेश: टी-20 फॉर्मेट में खेले गए इस एशिया कप के मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को महज 83 रनों पर ऑलआउट कर दिया था। हार्दिक पांड्या ने 3.3 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट झटके थे।

2018 दुबई: इस साल एशिया कप में 2 बार भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर हुई थी। भारत ने पहले मुकाबले में 8 विकेट से पाकिस्तान को हराया था वहीं दूसरी बार भी बाजी टीम इंडिया ने मारी। भारत ने पाकिस्तान को दूसरे मुकाबले में 9 विकेट से हराया था।

Advertisement

Advertisement