एशिया कप 2022 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। एशिया कप के शेड्यूल में सबकी नजर एक ही मैच को ढूढ़ती हुई नजर आई और वो मैच भारत और पाकिस्तान का है। भारत और पाकिस्तान 28 अगस्त को यानी 15 अगस्त के 13 दिन बाद एक दूसरे से टकराएगा। इस मुकाबले को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। ये मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा जो दुबई में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले एशिया कप में अब तक भारत और पाकिस्तान की टीम
1984 यूएई: भारत ने शारजाह क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में कम स्कोर वाले फाइनल में पाकिस्तान को हराकर इस मुकाबले में जीत दर्ज की थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 ओवर में कुल 188 का स्कोर बनाया था। जवाब में पाकिस्तान की टीम महज 134 रनों पर ऑलआउट हो गई।
1988 बांग्लादेश: भारत जब दूसरी बार पाकिस्तान की टीम से टकराया तब भी उसने फतह हासिल की। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दूसरा एशिया कप मुकाबला 4 विकेट से जीता था। मोहिंदर अमरनाथ ने इस मुकाबले में नाबाद 74 रनों की पारी खेली थी।