चैन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान या यूं कह लें कि केवल नाम के पूर्व कप्तान रविंद्र जडेजा के लिए आईपीएल 2022 बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था। पहली बार सीएसके की कप्तानी करने उतरे रविंद्र जडेजा पूरी तरह से फ्लॉप रहे और मैदान पर बेबस नजर आए थे। आलम ये रहा कि बीच आईपीएल ही जडेजा ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी और फिर से धोनी को सीएसके का कप्तान बना दिया गया था।
हालांकि, कुछ मैचों बाद जडेजा पूरे आईपीएल 2022 से बाहर हो गए थे। बताया जा रहा था कि जडेजा चोटिल होने के चलते बाहर हुए थे। मीडिया में ये भी खबरें उड़ीं की जडेजा और सीएसके मैनेजमेंट के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। बीते दिनों ये भी खबर सुर्खियों में रही कि जडेजा ने इंस्टाग्राम से सीएसके से जुड़े हर पोस्ट को डिलीट कर दिया है।
इस मामले ने तूल पकड़ा ही था कि अब कुछ ऐसा हुआ है जिसके बाद फैंस ये कह रहे हैं कि जडेजा अगले साल मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेलेंगे। दरअसल जडेजा ने टीम इंडिया की ब्लू जर्सी में एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उसके कैप्शन में लिखा था, 'ब्लू एडिक्शन।'
Blue addiction pic.twitter.com/15tfORSKrh
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) July 23, 2022

