India vs Pakistan Head-To-Head In ODI World Cup (Image Source: Google)
वनडे इंटरनेशनल में एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड में भारत की टीम पाकिस्तान से थोड़ी पीछे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ भारत को 56 जीत मिली है औऱ 73 हार। लेकिन पिछले कुछ समय में चिर-प्रतिद्वंवदी के खिलाफ भारत का दबदबा रहा है। हालांकि अगर वर्ल्ड कप की बात की जाए तो समीकरण बिल्कुल अलग है। भारत औऱ पाकिस्तान के बीच अब तक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में कुल सात खेले गए हैं और सभी सात मैच भारतीय टीम ने जीते हैं। आइए आपको बताते हैं वर्ल्ड कप में हुए भारत-पाकिस्तान के मुकाबलों के बारे में
1992 World Cup, Sydney: India won By 43 Runs
1992 वर्ल्ड कप, सिडनी: भारत 43 रन से जीता