Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान को हराकर भारत ने खड़ा किया रिकॉर्डों का अंबार

कोलकाता के ईडन गार्डन पर खेले गए वर्ल्ड टी- 20 के सबसे बड़े मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर एक और नया किर्तीमान स्थापित कर दिया। वर्ल्ड कप हो या वर्ल्ड टी- 20 में भारत ने

Advertisement
पाकिस्तान को हराकर भारत ने खड़ा किया रिकॉर्डों का अंबार
पाकिस्तान को हराकर भारत ने खड़ा किया रिकॉर्डों का अंबार ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 20, 2016 • 12:52 AM

कोलकाता के ईडन गार्डन पर खेले गए वर्ल्ड टी- 20 के सबसे बड़े मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर एक और नया किर्तीमान स्थापित कर दिया। वर्ल्ड कप हो या वर्ल्ड टी- 20 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कभी ना हारने का रिकॉर्ड बरकरार रखा। हमेशा की तहर इस ऐतिहासिक जीत में भारत ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 20, 2016 • 12:52 AM

# आज के मैच में भारत के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के पहले 6 ओवर में कोई विकेट नहीं ले पाए जो पिछले 9 टी- 20 मैच के बाद पहली बार हुआ। आपको बता दें कि भारत पिछले लगातार 9 टी- 20 मैचों से हमेशा विरोधी टीमों के कम से कम 2 विकेट शुरुआती 6 ओवर में विकेट लेते आ रहा था।

Trending

# भारत के कप्तान धोनी और युवराज के अलावा पाकिस्तान के तरफ से अफऱीदी और शोएब मलिक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत – और पाकिस्तान के बीच हुए लगभग 8 टी- 20 मैचों में खेलने का गौरव प्राप्त किया है।

# वर्ल्ड टूर्नामेट में हुए भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 11 मैचों में भारत की यह लगातार 11वीं जीत है। पाकिस्तान एक भी बार भारत से वर्ल्ड कप में या वर्ल्ड टी- 20 में एक भी मैच नहीं जीत पाया है।

# विराट कोहली ने कमाल का खेल दिखाकर आज टी- 20 क्रिकेट में 14वां हाफ सेंचुरी जड़ा जो टी- 20 में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा जमाया गया सर्वाधिक हाफ सेंचुरी है।

# टी- 20 में विराट कोहली का बल्लेबाजी औसत 53.55 का है जो  टी- 20 में सर्वाधिक बल्लेबाजी औसत है।

# दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए कोहली का बल्लेबाजी औसत 83.10   का है। कोहली ने 18 टी- 20 पारियों में 831 रन जमाए हैं।

#  वर्ल्ड टी- 20 में कोहली का दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाजी औसत 187. 50 का है , अबतक कोहली ने वर्ल्ड टी- 20 में खेले गए 7 पारियों में कुल 375 रन जमाए हैं।

# वर्ल्ड टी- 20 में कोहली का दूसरी पारी में सक्सेसफूल चेस करते हुए बल्लेबाजी औसत 352.00 का है।

# पाकिस्तान के तरफ से उमर अकमल और शोएब मलिक ने टी- 20 में 780 रन बनाए हैं। टी- 20 में सर्वाधिक रन बनानें वाले लिस्ट में मलिक और अकमल संयूक्त रूप से वर्ल्ड के छठे बल्लेबाज हैं।

# पाकिस्तान के अहमद शहजाद ने आज टी- 20 क्रिकेट में 1000 रन पूरा किए। पाकिस्तान के तरफ से शहजाद ऐसा करने वाले पांचवे बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ – साथ ऐसा कारनामा करने वाले शहजाद पाकिस्तान के दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं। पाकिस्तान के तरफ से सबसे युवा बल्लेबाज जिन्होंने टी- 20 में 1000 रन जमाया था वो बल्लेबाज हैं उमर अकमल।

# टी- 20 में भारत के तरफ से बायें हाथ के गेंदबाजों के द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने का कारनामा आशिष नेहरा ने कर दिखाया है। नेहरा ने अबतक 28 विकेट चटकाए हैं, नेहरा के अलावा टी- 20 में इरफान पठान ने भी 28 विकेट चटकाए हैं लेकिन पठान भारतीय टीम में शामिल नहीं हैं। इसके अलावा युवराज और जडेजा ने अबतक 27 विकेट चटकाए हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement