Advertisement
Advertisement
Advertisement

पहला टेस्ट भारत ने 108 रन से जीतकर सीरीज में 1- 0 की बढ़त बनाई

मोहाली, 7 नवंबर (CRICKETNMORE) । मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 108 रनों से हराकर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1- 0 की बढ़त बना ली। टॉस: विराट कोहली ने टॉस जीतकर

Advertisement
India vs South Africa
India vs South Africa ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 07, 2015 • 03:41 AM

मोहाली, 7 नवंबर (CRICKETNMORE)मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 108 रनों से हराकर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1- 0 की बढ़त बना ली।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 07, 2015 • 03:41 AM

टॉस: विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।

Trending

स्थान: पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, मोहाली।


भारत (पहली पारी): टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम साउथ अफ्रीकी टीम के गेंदबाजों के सामने केवल 201 रन बनाकर आउट हो गई। भारत के मुरली विजय (75) और चेतेश्वर पुजारा (31) औऱ रवींद्र जडेजा 38 रनों की पारी के बदौलत भारत ने किसी तरह पहली पारी में 200 रनों का आंकड़ा पार किया और 201 रन बनानें में सफल रही। साउथ अफ्रीका के तरफ से गेंदबाजी में डीन एल्गर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए औऱ वेरनॉन फिलैंडर ने 2 झटके। इसके साथ ही इमरान ताहिर ने 2 विकेट चटकर भारत की पारी को समेटने में मुख्य भूमिका निभाई।

साउथ अफ्रीका (पहली पारी): 201 रन पर भारत की पहली पारी को आउट करने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजों के लिए भारत के स्पिन गेंदबाज आर. अश्विन कहर बनकर उभरे। भारतीय स्पिन आक्रमण के सामने साउथ अफ्रीका की पूरी टीम केवल 184 रन बनाकर आउट हो गई। साउथ अफ्रीका के लिए केवल ए बी डिविलियर्स ने 63 रन का योगदान दिया तो वहीं हाशिम अमला 43 और डीन एल्गर 37 रन बना सके। भारत के लिए गेंदबाजी में आर अश्विन ने 5 विकेट चटकाए तो वहीं रवींद्र जडेजा को 3 विकेट मिला। साथ ही लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने भी 2 महत्वपूर्ण विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की पारी तो जल्द सिमेटने में अहम भूमिका निभाई।

भारत (दूसरी पारी):  184 रन पर साउथ अफ्रीकी टीम को आउट कर 17 रन की लीड के साथ जब भारतीय टीम ने दूसरी पारी शुरु करी तो एक बार फिर भारत के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन बिना खाता खोले आउट हो गए। लेकिन इसके बाद मुरली विजय (47) , चेतेश्वर पुजारा (77) ने भारत की पारी को आगे बढ़ाया । लेकिन साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर ने दोनों बल्लेबाजों को आउट कर साउथ अफ्रीकी टीम को मैच में वापस ले आए। इशके बाद भारत की टीम कोई खास खेल नहीं दिखा पाई औऱ 200 रनों पर दूसरी पारी ऑल आउट हो गई। भारत के कप्तान वि्राट कोहली ने 29 रन बनाए को वहीं वृद्धिमान साहा ने अंतिम समय में 20 रनों की पारी खेलकर भारत को 200 रन रप पहुंचाया। साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाजी में साइमन हरमेर ने 4 विकेट झटके तो वहीं इमरान ताहिर ने भी 4 विकेट अपनी टीम के लिए झटककर भारत की पारी को जल्दी समेटने में खास भूमिका अदा करी। दूसरी पारी 200 रनों पर आउट होने से साउथ अफ्रीका को तीसरे दिन जीत के लिए 218 रनों की चुनौति मिली।

साउथ अफ्रीका (दूसरी पारी): 218 रनों की चुनौति को हासिल करे उतरी तो साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए भारत के स्पिन गेंदबाज किसी बुरे सपने की तरह रहे। खासकर भारत के लेफ्ट आर्म गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से अफ्रीकन बल्लेबाजों को नानी याद दिला दिया। साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी केवल 109 रनों पर सिमट गई। जिससे भारत ने पहला टेस्ट मैच 2 दिन शेष रहते 108 रन से जीत लिया।

कोई भी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज भारत के स्पिन आक्रमण को झेल नहीं पाया। रवींद्र जडेजा ने साउथ अफ्रीका के 5 विकेट अपने झोली में डाले तो वहीं अश्विन ने 3 विकेट लिए। मैच के तीसरे दिन आज कुल 18 विकेटों का पतन हुआ। अमित मिश्रा ने एक बार फिर से एबी डिविलियर्स का शिकार कर साउथ अफ्रीका के लिए गले की हड्डी साबित हुए। मिश्रा ने 1 विकेट झटके तो वहीं वरुण एरोन ने भी 1 विकेट लिया। साउथ अफ्रीका के तरफ से दूसरी पारी में सीटें वैन ज़ील ने 36 रन की पारी खेली। हाशिम अमला दूसरी पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए तो वहीं ए बी डिविलियर्स 16 रन हूी बना पाए।

नोट- भारत के लिए आर. अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 150 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया तो वहीं रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट मे 50 विकेट पूरे किए।

मैन ऑफ द मैच: रवींद्र जडेजा (भारत)

मैच रिजल्ट: भारत ने 108 रन से हराया साउथ अफ्रीका को

सीरीज रिजल्ट: भारत 4 मैचों की सीरीज में 1- 0 से साउथ अफ्रीका से आगे


टीमें (प्लेइंग इलेवन)

भारत : शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, (विकेटकीपर) रिद्धिमान साहा, रविंदर जडेजा, आर अश्विन, अमित मिश्रा, उमेश यादव, वरुण आरोन

साउथ अफ्रीका : डीन एल्गर, स्टेन  वान जिल, हाशिम अमला (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, एबी डिविलियर्स, डेन विलास (विकेटकीपर), वेर्नोन फिलेंडर, डेल स्टेन, साइमन हार्मर, इमरान ताहिर, कागिसो रबाडा.

Advertisement

TAGS
Advertisement