भारत बनाम साउथ अफ्रीका, मोहाली टेस्ट मैच ()
मोहाली, 4 नवंबर | भारत को टी-20 और वन डे सीरीज में पटखनी देने के बाद जीत के जोश से लबरेज साउथ अफ्रीकी टीम गुरुवार को पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करने निश्चित तौर पर ऊंचे मनोबल के साथ उतरेगी। दूसरी ओर भारतीय टीम दो वर्ष के अंतराल के बाद घरेलू धरती पर कोई टेस्ट सीरीज खेलेगी।
अब तक सीमित ओवरों में भारतीय टीम ने जैसा प्रदर्शन किया है, उसे ध्यान में रखा जाए तो निश्चित तौर पर उनके लिए आगामी सीरीज एक चुनौती बन चुकी है।
भारतीय टेस्ट टीम के युवा कप्तान विराट कोहली के लिए घरेलू धरती पर यह पहला विधिवत टेस्ट सीरीज है। कोहली गुरुवार को 27 वर्ष के हो रहे हैं और जन्मदिन पर शुरू हो रही इस टेस्ट सीरीज में यदि वह अपनी टीम से अच्छा काम ले पाते हैं तो यह उनके क्रिकेट करियर में भी नया अध्याय साबित होगा।