Advertisement

मोहली टेस्ट : ऊंचे मनोबल के साथ भारत का सामना करने उतरेंगी साउथ अफ्रीका

मोहाली, 4 नवंबर | भारत को टी-20 और वन डे सीरीज में पटखनी देने के बाद जीत के जोश से लबरेज साउथ अफ्रीकी टीम गुरुवार को पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज का

Advertisement
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, मोहाली टेस्ट मैच
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, मोहाली टेस्ट मैच ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 04, 2015 • 05:11 PM

मोहाली, 4 नवंबर | भारत को टी-20 और वन डे सीरीज में पटखनी देने के बाद जीत के जोश से लबरेज साउथ अफ्रीकी टीम गुरुवार को पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करने निश्चित तौर पर ऊंचे मनोबल के साथ उतरेगी। दूसरी ओर भारतीय टीम दो वर्ष के अंतराल के बाद घरेलू धरती पर कोई टेस्ट सीरीज खेलेगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 04, 2015 • 05:11 PM

अब तक सीमित ओवरों में भारतीय टीम ने जैसा प्रदर्शन किया है, उसे ध्यान में रखा जाए तो निश्चित तौर पर उनके लिए आगामी सीरीज एक चुनौती बन चुकी है।

Trending

भारतीय टेस्ट टीम के युवा कप्तान विराट कोहली के लिए घरेलू धरती पर यह पहला विधिवत टेस्ट सीरीज है। कोहली गुरुवार को 27 वर्ष के हो रहे हैं और जन्मदिन पर शुरू हो रही इस टेस्ट सीरीज में यदि वह अपनी टीम से अच्छा काम ले पाते हैं तो यह उनके क्रिकेट करियर में भी नया अध्याय साबित होगा।

चार मैचों की इस सीरीज के जरिए भारत के पास आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंचने का भी सुनहरा मौका होगा। हालांकि पांचवें पायदान पर मौजूद भारतीय टीम के लिए यह बेहद चुनौतीपूर्ण होगा।

अब तक भारत दौरे पर आने वाली टीमों की अपेक्षा मौजूदा साउथ अफ्रीकी टीम भारत के माहौल में खुद को बहुत अच्छे से ढाल चुकी है और जीत की लय कायम रखने में भी सफल रही है।

श्रीलंका दौरे पर दुर्व्यवहार के कारण एक मैच से निलंबित तेज गेंदबाज इशांत शर्मा मोहाली टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे। भारत को इस मैच में सर्वाधिक अपने स्पिन गेंदबाजों से है और मोहाली टेस्ट में कितने स्पिनर खेलते हैं इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

मोहाली की पिच के स्पिन के अनुकूल होने की संभावनाओं के मद्देनजर भारतीय टीम एक अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज के साथ उतरे तो कोई आश्चर्य नहीं होगा, जिसमें रणजी ट्रॉफी में प्रदर्शन के बल पर टीम में शामिल किए गए रवींद्र जडेजा बिल्कुल फिट बैठते हैं।

अगर कोहली पांच गेंदबाजों को खिलाए जाने की अपनी रणनीति पर कायम रहते हैं तो उमेश यादव और वरुण एरॉन तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

बल्लेबाजी में शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा शीर्ष क्रम संभाल सकते हैं।

वन डे में प्रदर्शन के आधार पर रोहित को चेतेश्वर की जगह पारी की शुरुआत करने के लिए बुलाया जा सकता है। मध्यक्रम की पतवार अजिंक्य रहाणे, कोहली और गोलकीपर रिद्धिमान साहा पर होगी।

बेहतरीन फॉर्म में दिख रही साउथ अफ्रीकी टीम निश्चित तौर पर जीत की दावेदार लग रही है। मजबूत और स्थिर बल्लेबाजी क्रम के अलावा उनके पास बेहद तेज-तर्रार गेंदबाजी आक्रमण भी है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बेहद सफल रहे स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर हालांकि स्पिन विभाग के अकेले खेवैया हैं।

साउथ अफ्रीका के लिए हाशिम अमला का खराब फॉर्म चिंता का एकमात्र सबब है, लेकिन अमला जैसा खिलाड़ी कहीं से भी अपनी खोई लय हासिल कर सकता है और वैसे भी टेस्ट प्रारूप उनकी शैली के सर्वाधिक अनुरूप है।

(आईएएनएस)

 

Advertisement

TAGS
Advertisement