Advertisement

दुसरे एकदिवसीय मैच मैं भी जीत की लय बरक़रार रखना चाहेगा भारत

सेंचुरियन, 3 फरवरी | पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को मात देने के बाद भारत की नजरें रविवार को होने वाले दूसरे वनडे मैच में उसे लगातार दूसरी हार देकर अपने विजयी क्रम को बरकरार रखने और मेजबानों को बैकफुट

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial February 03, 2018 • 23:30 PM
Advertisement

वहीं डिविलियर्स और डु प्लेसिस की गैरमौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी कौन करेगा इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है, लेकिन हाशिम अमला को यह जिम्मेदारी मिलने की संभावना है। उनके अलावा ज्यां पॉल ड्यूमिनी और क्विंटन डी कॉक पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी। मेजबानों को कुलदीप और चहल की काट किसी भी हालत में ढूंढ़नी होगी। 

गेंदबाजी में मोर्ने मोर्केल, कागिसो रबादा पर गेंदबाजी का दारोमदार रहेगा। टीम संकट में है ऐसे में हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मौरिस और आंदिले फेहुलकवायो को भी अहम भूमिका निभानी होगी। 

टीमें : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दूल ठाकुर। 


VIshal

साउथ अफ्रीका : हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ज्यां पॉल ड्यूमिनी, फरहान बेहरदीन, इमरान ताहिर, हेइनरिक क्लासेन, एडिन मार्कराम, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मौरिस, लुंगी नगिड़ी, आंदिले फेहुलकवायो, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, खायेलिह्ले जोंडो। 

Trending




Cricket Scorecard

Advertisement