कोहली ने भारतीय अंडर 19 टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर दी शुभकामनाएं
3 फरवरी,टौरांग (CRICKETNMORE)। टौरांग में खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रलिया को 8 विकेट से हराकर विश्व विजेता बना। भारत अंडर 19 टीम ने कमाल का परफॉर्मेंस कर हर एक टीम को बुरी तरह से
3 फरवरी,टौरांग (CRICKETNMORE)। टौरांग में खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रलिया को 8 विकेट से हराकर विश्व विजेता बना। भारत अंडर 19 टीम ने कमाल का परफॉर्मेंस कर हर एक टीम को बुरी तरह से इस टूर्नामेंट में पराजित किया। गौरतलब है कि भारत की टीम चौथी दफा अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल रही है।
सबसे पहले भारत U19 टीम 2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में विश्व विजेता बनी थी। इसके बाद अबतक भारत की टीम 3 और दफा अंडर 19 वर्ल्ड का खिताब जीतने में सफल रही।
Trending
शानदार जीत के बाद भारत के वर्तमाम कप्तान विराट कोहली ने ट्विट कर भारतीय अंडर 19 टीम को शुभकामनाएं दी है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
कोहली ने युवा खिलाड़ियों को इस जीत की शुभकामनाएं दी है और कहा कि इससे एक शुरूआत माने, अभी काफी आगे जाना है।
गौरतलब है कि कोहली की कप्तानी में साल 2008 में भारत की अंडर 19 टीम ने वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।
What a win for the U19 boys, take it as a stepping stone; Long long way to go! Enjoy the moment! @BCCI #U19CWC pic.twitter.com/D8mGdakxZu
— Virat Kohli (@imVkohli) February 3, 2018