बेंगलुरू, 14 नवंबर | भारतीय क्रिकेट टीम ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शानिवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 80 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम पहली पारी की तुलना में अभी भी 134 रन पीछे है। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 214 रन बनाए थे। भारतीय स्पिनरों ने एक बार फिर कमाल करते हुए इस पारी में आठ विकेट झटके। इसमें मोहाली के हीरो रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का आधा-आधा योगदान रहा।
स्टम्प्स तक शिखर धवन 45 और मुरली विजय 28 रनों पर नाबाद लौटे। धवन ने 62 गेंदों पर सात चौके लगाए हैं जबकि विजय ने 73 गेंदों का सामना कर पांच बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाया है।
इससे पहले, अश्विन (70-4) और जडेजा (50-4) की धारदार फिरकी की बदौलत भारत दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 214 रनों पर समेट दी। दक्षिण अफ्रीकी टीम चायकाल के ठीक बाद ऑलआउट हो गई। उसने 59 ओवरों का सामना किया।