बेंगलुरू, 13 नवंबर | भारत और साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार से एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। मोहाली में 108 रनों की जीत के साथ 1-0 की बढ़त बनाने वाली भारतीय टीम अब एक और जीत के साथ अजेय स्थिति कायम करना चाहेगी। भारत ने मोहाली में 108 रनों से जीत दर्ज की थी। स्पिन लेने वाली विकेट पर उसने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को पूरी तरह मजबूर किया था। उसके तीन स्पिनरों ने उस मैच में कुल 20 में से 19 विकेट बांटे थे। एक विकेट तेज गेंदबाज वरुण एरॉन को मिला था।
अब भारत को एक बार फिर बेंगलुरू में भी मोहाली जैसी पिच मिलने के आसार हैं। अंतिम एकदिवसीय मैच में मुम्बई में जो हुआ था, उसे देखते हुए कोई भी स्थानीय क्यूरेटर भारतीय टीम की शक्तियों से अलग हटकर पिच का निर्माण नहीं करेगा। मोहाली में भारत तीन स्पिनरों के साथ खेला था और बेंगलरू में भी टीम संयोजन में बदलाव के कम ही आसार दिख रहे।
ऐसे में साउथ अफ्रीकी टीम को एक बार फिर रविचंद्रन अश्विन के नेतृत्व वाले भारतीय स्पिन विभाग को झेलना होगा। यह काम उसके लिए आसान नहीं होगा क्योंकि मोहाली में जो कुछ दिखा था, उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि कुछ एक को छोड़कर अभी द. अफ्रीकी बल्लेबाज स्पिन कला का काट खोजने में में माहिर नहीं हुए हैं।