विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे T20 मैच से हुए बाहर, टीम इंडिया में हुए 3 बदलाव
24 फरवरी,(CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के कप्तान जेपी ड्यूमिनी ने भारत के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी20 इंटरनेशनल मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी की है। लाइव स्कोर टीम इंडिया
24 फरवरी,(CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के कप्तान जेपी ड्यूमिनी ने भारत के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी20 इंटरनेशनल मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी की है। लाइव स्कोर
टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है। कप्तान विराट कोहली चोटिल होकर इस मैच से बाहर हो गए है, उनकी जगह रोहित शर्मा टीम की कप्तान कर रहे हैं। कोहली की जगह दिनेश कार्तिक को मौका मिला है। इसके अलावा यजवेंद्र चहल की अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट की जगह जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया है। कुल मिलाकर प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं।
Trending
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
वहीं मेजबान साउथ अफ्रीका ने भी अपने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। जेजे स्मट्स की जगह क्रिस्टियन जोनकर और डेन पेटरसन की जगह हारून फांगिसो को मौका दिया गया है। जो इस मुकाबले से डेब्यू कर रहे हैं।
टीमें
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): रेजा हैन्ड्रिक्स, डेविड मिलर, जीन-पॉल ड्यूमिनी (कप्तान), हाइनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), फरहान बेहार्डियन, क्रिस्टियन जोनकर, एंडील फेहलुकवेओ, हारून फांगिसो, क्रिस मॉरिस, जूनियर दाला, टैब्राज़ शमसी