Advertisement

IND vs SA, 3rd T20I: 'करो या मरो' मुकाबले में साउथ अफ्रीका को टक्कर देने उतरेगी टीम इंडिया, जानें संभावित प्लेइंग XI   

India vs South Africa 3rd T20I: भारत को पांच मैचों की टी-20 सीरीज से पहले लगातार 13 मैचों की जीत का रिकॉर्ड हासिल करने का दावेदार माना जा रहा था, जो टी-20 क्रिकेट में एक टीम द्वारा सबसे अधिक जीत

Advertisement
IND vs SA, 3rd T20I: 'करो या मरो' मुकाबले में साउथ अफ्रीका को टक्कर देने उतरेगी टीम इंडिया, जानें सं
IND vs SA, 3rd T20I: 'करो या मरो' मुकाबले में साउथ अफ्रीका को टक्कर देने उतरेगी टीम इंडिया, जानें सं (Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 14, 2022 • 08:49 AM

गेंदबाजी में भारत के सामने काफी दिक्कतें रही हैं। कटक में पहले छह ओवरों में तीन विकेट सहित भुवनेश्वर कुमार के 4/13 के अलावा, आवेश खान और हर्षल पटेल जैसे अन्य तेज गेंदबाजों ने उन्हें आवश्यक समर्थन नहीं दिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 14, 2022 • 08:49 AM

स्पिनर युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल बेहद निराशाजनक रहे हैं, क्योंकि दोनों ने मैचों में सामूहिक रूप से 75 और 59 रन दिए। चहल और पटेल डेविड मिलर, रॉस्सी वैन डेर डूसन और हेनरिक क्लासेन जैसे खिलाड़ियों को काबू में नहीं रख पाए हैं, जिससे साउथ अफ्रीका की तिकड़ी को रन बनाने का मौका मिलता रहा है।

Trending

दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका ने सभी विभागों में शानदार प्रदर्शन किया और इस साल भारत से सभी प्रारूपों में विशेष रूप से सफेद गेंद वाले क्रिकेट में एक भी मैच नहीं हारा है। उनके लिए दोनों मैचों में नए मैच विजेताओं उभरकर सामने आए हैं।

कप्तान टेम्बा बावुमा शीर्ष क्रम में बेहतर नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपने गेंदबाजों जैसे पार्नेल, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, केशव महाराज और तबरेज शम्सी को बहुत अच्छी तरह से इस्तेमाल किया है। साउथ अफ्रीका आत्मविश्वास के साथ विशाखापत्तनम के मैदान पर उतरेगा, जबकि भारत सीरीज में करो या मरो के हालात में

टीमें (संभावित प्लेइंग इलेवन)

भारत: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल,भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान/ अर्शदीप सिंह

साउथ अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी/ केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया,तबरेज़ शम्सी
 

Advertisement


Advertisement