भारत VS साउथ अफ्रीका के पांचवें वनडे में बन सकते हैं ये 10 बड़े रिकॉर्ड, जरुर जानिए
12 फरवरी (CRICKETNMORE)। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के पांचवां मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ में मंगलवार (13 फरवरी) को खेला जाएगा। इस मुकाबले टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पास कई बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
# टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज अंजिक्या रहाणे अगर इस मैच में 80 रन बना लेते हैं तो वनडे क्रिकेट में उनके 3000 रन पूरे हो जाएंगे। रहाणे यह कारनामा करने वाले भारत के 20वें और दुनिया के 148वें खिलाड़ी बन जाएंगे।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
# कुलदीप यादव (34 विकेट) अगर पांचवें वनडे में तीन विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट केने वाले दूसरे चाइनमैन गेंदबाज बन जाएंगे। इस मामले में वह माइकल बेवन (36 विकेट) का रिकॉर्ड तोड़ेगे। इस मामले में पहले स्थान पर ब्रैड हॉग हैं, जिन्होंने 156 विकेट हासिल किए हैं।
# रनमशीन विराट कोहली अब तक खेले गए 4 वनडे मैचों मे दो शतक लगा चुके हैं। अगर वह पांचवें वनडे में एक और शतक लगा लेते हैं तो वह बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। इस मामले में वह एबी डी विलियर्स (13 विकेट) की बराबरी करेंगे। इस मामले में पहले स्थान पर रिकी पोटिंग हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान 22 शतक बनाए हैं।