भारत VS साउथ अफ्रीका के पांचवें वनडे में बन सकते हैं ये 10 बड़े रिकॉर्ड, जरुर जानिए
12 फरवरी (CRICKETNMORE)। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के पांचवां मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ में मंगलवार (13 फरवरी) को खेला जाएगा। इस मुकाबले टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पास कई बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
12 फरवरी (CRICKETNMORE)। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के पांचवां मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ में मंगलवार (13 फरवरी) को खेला जाएगा। इस मुकाबले टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पास कई बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। आइए जानते हैं....
# भारत ने साउथ अफ्रीका में कभी कोई सीरीज नहीं जीती है और अगर टीम इंडिया पांचवां वनडे जीत लेती है तो ये साउथ अफ्रीका में पहली सीरीज जीत होगी।
Trending
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
# पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान पर टीम इंडिया ने अब तक पांच मैच खेले हैं और सब में उसे हार मिली है। चार मैचों मे उसे साउथ अफ्रीका और एक मैच में केन्या के हाथों उसे हार मिली है। अगर भारत पांचवां वनडे जीतती है तो वो इस मैदान पर पहली जीत होगी।
# एमएस धोनी अगर 46 रन बना लेते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में 10000 हजार रन पूरे कर लेंगे। धोनी यह कारनामा करने वाले भारत के चौथे और दुनिया के 12वें खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक भारत के लिए सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने 10 हजार से ज्यादा वनडे रन बनाए हैं।