भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज की शुरूआत 12 मार्च से, जानिए पूरी टीम, शेड्यूल और समय की जानकारी
9 मार्च,नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसका पहला मुकाबला 12 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों की घोषणा हो चुकी है। इस सीरीज
9 मार्च,नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसका पहला मुकाबला 12 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों की घोषणा हो चुकी है।
इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई थी। जो चोटिल होने के चलते टीम से बाहर थे। हालांकि रोहित शर्मा सीरीज का हिस्सा नहीं है, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज दौरान वह चोटिल हो गए थे।
Trending
शिखर धवन के साथ मिलकर पृथ्वी शॉ पारी की शुरूआत कर सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग करने वाले मयंक अग्रवाल की जगह युवा शुभमन गिल को मौका मिला है।
इसके अलावा साउथ अफ्रीका टीम में भी कई बदलाव देखने को मिले है। वर्ल्ड कप के बाद पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस की टीम में वापसी हुई है। वहीं कागिसो रबाडा चोटिल होने के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।
भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे, 12 मार्च, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला, दोपहर 1.30 बजे से
दूसरा वनडे, 15 मार्च, भरत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ, दोपहर 1.30 बजे से
तीसरा वनडे, 18 मार्च, ईडन गार्डन्स, कोलकाता, दोपहर 1.30 बजे
टीमें इस प्रकार हैं
भारत: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मनीष पांडेय, श्रेयष अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, शुभमन गिल।
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (कप्तान और विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा, रासी वैन डेर डूसन, फाफ डु प्लेसिस, काइल वेरिएने, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, जॉन-जॉन स्मट्स, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एंगिडी, लुथो सिपामला, बेउरन हेंड्रिक्स,एनरिच नॉर्टजे, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, जानेमन मलान