India vs South Africa ODI 2020 (BCCI)
9 मार्च,नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसका पहला मुकाबला 12 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों की घोषणा हो चुकी है।
इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई थी। जो चोटिल होने के चलते टीम से बाहर थे। हालांकि रोहित शर्मा सीरीज का हिस्सा नहीं है, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज दौरान वह चोटिल हो गए थे।
शिखर धवन के साथ मिलकर पृथ्वी शॉ पारी की शुरूआत कर सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग करने वाले मयंक अग्रवाल की जगह युवा शुभमन गिल को मौका मिला है।