श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी-20 में बदलाव होगी या नहीं, जानिए भारतीय संभावित प्लइंग XI
9 जनवरी। भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी-20 मैच पुणे में 10 जनवरी को खेला जाएगा। भारतीय टीम ने दूसरा टी-20 मैच 7 विकेट से जीतकर सीरीज में 1- 0 की बढ़त बना ली है। गौरतलब है कि पहला टी-20
9 जनवरी। भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी-20 मैच पुणे में 10 जनवरी को खेला जाएगा। भारतीय टीम ने दूसरा टी-20 मैच 7 विकेट से जीतकर सीरीज में 1- 0 की बढ़त बना ली है। गौरतलब है कि पहला टी-20 मैच बारिश की वजह से नहीं हो पाया था।
भारतीय टीम तीसरा टी-20 मैच जीतकर सीरीज को 2- 0 से जीतने की कोशिश में होगी। भारतीय टीम का परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा है। हर एक क्षेत्र में भारतीय टीम श्रीलंकाई टीम से काफी आगे नजर आ रही है। साल 2020 की शुरूआत भारतीय टीम सीरीज को जीतकर करना चाहेगी। वहीं श्रीलंका की टीम सीरीज को ड्रा कराने के लिए एड़ी- चोटी का जोर लगा सकता है।
Trending
तीसरे टी-20 में भारतीय प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो बदलाव की गुंजाइश काफी कम नजर आ रही है। यानि भारतीय टीम बिना बदलाव के साथ तीसरे टी-20 में मैदान पर उतरेगा।
आखिरी टी-20 में हर किसी की नजर शिखर धवन पर होगी। धवन ने चोट के बाद वापसी की है लेकिन उस अंदाज में बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं जिस अंदाज के लिए वो जाने जाते हैं। यानि तीसरे टी-20 में धवन को विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करनी होगी।
भारत की संभावित प्लेइंग XI
शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी