Advertisement

भारत की जीत में बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड

एशिया कप के 7वें मैच में भारत ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। आज के मैच में युवराज सिंह और कोहली ने कमाल का खेल दिखाकर भारत को जीत दिला दी। इसके साथ

Advertisement
भारत की जीत में बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड
भारत की जीत में बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 02, 2016 • 12:12 AM

एशिया कप के 7वें मैच में भारत ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। आज के मैच में युवराज सिंह और कोहली ने कमाल का खेल दिखाकर भारत को जीत दिला दी। इसके साथ भारत ने कई रिकॉर्ड बनाएः

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 02, 2016 • 12:12 AM

# भारत के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से अंतिम तीन टी- 20 क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए लगातार अपने दूसरे ओवर में कम- से कम 1 विकेट चटकाने का कारनामा कर चुके हैं।

Trending

# अंतिम 4 टी- 20 में भारत की टीम ने 3 बार टॉस जीतने का कारनामा किया है। इससे पहले 13 टी- 20 मैचों में भारत की टीम केवल 1 मैच में टॉस जीत पाई थी।

#आज के मैच में भारत के युवा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी गेंदबाजी के दौरान पहली गेंद पर विकेट हासिल किया । पांड्या ने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ आखरी ओवरों में  लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट झटके थे जिससे आज पहली गेंद पर विकेट लेकर पांड्या ने लगातार 3 गेंद पर 3 विकेट चटकाने का यह अनोखा कारनामा कर दिखाया। हालांकि पांड्या का यह परफॉर्मेंस हैट्रिक में नहीं गिना जाएगा।

# भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज आशिष नेहरा ने पॉवर प्ले के दौरान आज के मैच में विकेट हासिल किया। इसके साथ ही आशिष नेहरा लगातार 7 दफा टी- 20 क्रिकेट में पॉवर प्ले के दौरान कम- से कम 1 विकेट हासिल करने का यह शानदार कारनामा कर दिखाया है।

#  आज  के मैच में स्पिन गेंदबाज आर. अश्विन  और फिल्डर सुरेश रैना ने टी- 20 क्रिकेट में 9वीं दफा ऐसा कारनामा किया जब अश्विन के विकेट चटकाने में फिल्डर के रूप में सुरेश रैना का भी योगदान रहा हो।

# एशिया कप 2016 के दौरान आपको बता दें कि अबतक 13 पारियों में 10वीं पारी में ऐसा हुआ है जब किसी टीम ने पॉवर प्ले के दौरान 2 विकेट गंवाए हों।  

# श्रीलंका के बल्लेबाज  ति. दिलशान का 2016 एशिया कप में बल्लेबाजी औसत 12.28 का रहा है । इसके अलावा अपने अंतिम 7 पारियों में दिलशान ने टी- 20 क्रिकेट में सिर्फ 86 रन ही बनाए हैं।

# आज के मैच में विराट कोहली ने टी- 20 क्रिकेट में 13वां हाफ सेंचुरी जमाया । टी- 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी लगाने का कारनामा ब्रेंडन मैकुलम के नाम है जिन्होंने 15 दफा हाफ सेंचुरी टी- 20 में जमाए हैं तो वहीं क्रिस गेल 14 बार हाफ सेंचुरी जमा चुके हैं।

# टी- 20 क्रिकेट मे पॉवर प्ले के दौरान आशिष नेहरा ने 13 विकेट अबतक झटक चुके हैं । आशिष नेहरा से इस मामले में आगे सिर्फ आर अश्विन हैं जिन्होंने 15 विकेट पॉवर प्ले के दौरान चटकाए हैं ।

# एशिया कप 2016 में पॉवर प्ले के दौरान आज श्रीलंका की टीम ने केवल 31 रन जोड़े जो एशिया कप 2016 में श्रीलंका की टीम के द्वारा जोड़ा गया सबसे कम रन हैं । बांग्लादेश के खिलफ श्रीलंका की टीम ने 44 औऱ यूएई के खिलाफ श्रीलंका  की टीम ने 49 रन पॉवर प्ले के दौरान ठोके थे।

# आज के मैच में श्रीलंका की टीम ने शुरुआती 10 ओवर में केवल 47 रन जोड़े जो टी- 20 में श्रीलंका का शुरुआती 10 ओवर में बनाया गया दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले सास 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका की टीम ने शुरूआती 10 ओवर में 43 रन जोड़े थे।

# टी- 20 क्रिकेट में कोहली का बल्लेबाजी औसत 51.03 का है।  टी- 20 क्रिकेट में कोहली ऐसे अकेले बल्लेबाज हैं जिनका बल्लेबाजी औसत 50 के ऊपर है टी- 20 क्रिकेट में।

# युवराज सिंह ने भी आज अपने बल्ले का कमाल दिखाया। टी- 20 क्रिकेट में युवराज सिंह ने 68 छक्के अपने बल्ले से जड़े हैं जो टी- 20 में भारत के द्वारा किसी बल्लेबाज के द्वारा जमाया गया सर्वाधिक छ्क्का है। इसके साथ ही वर्ल्ड टी- 20 में सर्वाधिक छ्क्का जमाने का कारनामा करने में युवराज वर्ल्ड के चौथे बल्लेबाज हैं। इसके अलावा युवराज टी- 20 मे 68 चौके भी जमा चुके हैं।

# टी- 20 क्रिकेट में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के दौरान विराट कोहली का बल्लेबाजी औसत 79.66 का है तो वहीं टी- 20 में पहले बल्लेबाजी करने के दौरान कोहली का बल्लेबाजी औसत 35.88 का है।

# टी- 20 क्रिकेट में रोहित शर्मा ने अपने करियर में 100 बाउंड्री जमाए । इसके साथ ही रोहित शर्मा भारत के तरफ से 100 बाउंड्री जमाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले इस हैरत भरे कारनामें को विराट कोहली, गौतम गंभीर और सुरेश रैना भारत के लिए ऐसा कर चुके हैं।

# युवराज सिंह ने जैसे ही आज के मैच में अपने बल्लेबाजी के दौरान पहला छ्क्का जमाया वैसे ही भारतीय टीम के द्वारा टी- 20 में 300 छक्के जमाने का कारनामा हुआ।

# भारतीय कप्तान धोनी ने आज के मैच में 1 छ्क्का जमाया जिससे क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को मिलाकर सर्वाधिक छक्के जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर गए हैं। धोनी ने क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 200 छक्के जमा चुके हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पोटिंग हैं जिन्होंने 171 छक्के जमाए हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement