Advertisement

CWC19 प्रीव्यू - भारत बनाम श्रीलंका

लीड्स, 6 जुलाई - भारतीय क्रिकेट टीम आज यहां के हेडिग्ले मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी विश्व कप-2019 का अपना अंतिम लीग मैच खेलेगी। भारत पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है जबकि श्रीलंका अंतिम-4 की रेस से

Advertisement
India vs Sri Lanka
India vs Sri Lanka (Image - IANS)
Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
Jul 06, 2019 • 08:32 AM

लीड्स, 6 जुलाई - भारतीय क्रिकेट टीम आज यहां के हेडिग्ले मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी विश्व कप-2019 का अपना अंतिम लीग मैच खेलेगी। भारत पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है जबकि श्रीलंका अंतिम-4 की रेस से बाहर हो चुकी है। ऐसे में इस मैच के परिणाम से अंतिम-4 पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन आत्मविश्वास के हिसाब से भारत के लिए यह मुकाबला अहम है। 

वहीं, श्रीलंका जीत के साथ विश्व कप से विदाई लेने के मूड में है। 

भारत की नजरें साथ ही इस मैच में जीत हासिल कर लीग दौर का अंत शीर्ष स्थान पर रहकर करने की होंगी। इसके लिए हालांकि उसे शनिवार को ही आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच में आस्ट्रेलिया की हार की दुआ करनी होगी। आस्ट्रेलिया अभी 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर है तो वहीं भारत 13 अंकों के साथ दूसरे। 

भारत अगर श्रीलंका पर जीत हासिल करता है तो उसके 15 अंक होंगे लेकिन अगर आस्ट्रेलिया भी अपना मैच जीत जाती है तो उसके 16 अंक होंगे और वह लीग दौर का अंत पहले स्थान के साथ करेगी। 
श्रीलंका से भारत को संभलकर रहना होगा क्योंकि यह टीम इंग्लैंड जैसी टीम को मात दे चुकी है। इस मैच में उसके पास खोने को कुछ नहीं है इसलिए साख बचाने के लिए वह पूरे दम से भारत को मात देने की फिराक में होगी। 

भारत के लिए यह मैच अपनी गलतियों को सुधारने वाला मैच है जो बीते दो-तीन मैचों में देखने को मिली हैं। नंबर-4 की समस्या अभी भी बरकरार है। युवा ऋषभ पंत ने यहां कदम रखने के बाद ज्याद प्रभावित नहीं किया। लेकिन अगर कायदे से देखा जाए तो पंत ने सिर्फ दो मैच ही इस नंबर पर खेले हैं। 

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
July 06, 2019 • 08:32 AM

Trending

Advertisement

Read More

Advertisement