IND vs SL: भारत-श्रीलंका वनडे,टी-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल, टीम, वेन्यू और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी जानकारी
शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह समेत कई स्टार खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर हैं। इसलिए...
शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह समेत कई स्टार खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर हैं। इसलिए श्रीलंका सीरीज में सिलेक्टर्स ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है और जहां धवन पहली बार की भारत की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
13 जुलाई दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज की शुरूआत होनी थी। लेकिन श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और डाटा एनालिस्ट के कोविड पॉजिटिव आने के बाद सीरीज का शेड्यूल पुननिर्धारित किया गया है।
Trending
अब 18 जुलाई से वनडे सीरीज की शुरूआत होगी। दूसरा वनडे 20 जुलाई और तीसरा और आखिरी वनडे 23 जुलाई को खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबले दोपहर 3 बजे से खेले जाएंगे।
इसके अलावा तीन टी-20 मैच का पहला मुकाबला 25 जुलाई को होगा। 27 जुलाई को दूसरा टी-20 और 29 जुलाई को तीसरा और आखिरी टी-20 मैच होगा। यह रात 8 बजे से खेले जाएंगे। वनडे औऱ टी-20 सीरीज के सभी मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।
भारत में फैंस इंग्लिश में सोनी सिक्स और हिंदी में सोनी टेन 3 पर लाइव मैच देख सकेंगे। इसके अलावा सोनी लिव एप पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।
India Vs Sri Lanka kicks off from 18th July. The ODIs will start from 3.00pm and T20is from 8.00pm. It'll be live on Sony SIX for English and Sony Ten3 for Hindi. pic.twitter.com/oK2JhgqMCI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 12, 2021
टीमें इस प्रकार है
भारत: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, कुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (वी/सी), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया।
नेट गेंदबाज: ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह।
श्रीलंका: टीम का ऐलान होना अभी बाकी