Cricket Image for IND vs SL: भारत-श्रीलंका वनडे,टी-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल, टीम, वेन्यू और लाइव स्ट (Image Source: Google)
शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह समेत कई स्टार खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर हैं। इसलिए श्रीलंका सीरीज में सिलेक्टर्स ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है और जहां धवन पहली बार की भारत की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
13 जुलाई दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज की शुरूआत होनी थी। लेकिन श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और डाटा एनालिस्ट के कोविड पॉजिटिव आने के बाद सीरीज का शेड्यूल पुननिर्धारित किया गया है।
अब 18 जुलाई से वनडे सीरीज की शुरूआत होगी। दूसरा वनडे 20 जुलाई और तीसरा और आखिरी वनडे 23 जुलाई को खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबले दोपहर 3 बजे से खेले जाएंगे।