India vs Sri Lanka: तिरुअनंतपुर के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (Greenfield International Stadium) में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान हिटमैन के बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के निकले। हालांकि, आउट होने के बाद रोहित शर्मा का रिएक्शन देखते बनता था।
शुभमन गिल के साथ मिलकर रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलवा दी थी। वहीं अपनी पारी के दौरान रोहित शर्मा पूरी तरह से लय में नजर आ रहे थे। एक के बाद एक श्रीलंकाई गेंदबाजों पर हमला बोलते रोहित चमिका करुणारत्ने की गेंद पर अविष्का फर्नाडों को बैकवॉर्ड स्कवायर लेग की दिशा में कैच थमा बैठते हैं।
— Bleh (@rishabh2209420) January 15, 2023
अमूमन इस गेंद पर छक्का या चौका लगाने वाले रोहित शर्मा चमिका करुणारत्ने की मामूली गेंद पर अपना विकेट गंवाने के बाद निराशा से भर जाते हैं। निराशा से भरे रोहित शर्मा सिर झुकाकर घुटने के बल्ले बैठकर अपना दुख प्रकट करते हैं। बता दें कि टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है।
His Reaction Said It All!#Cricket #INDvSL #RohitSharma #IndianCricket #TeamIndia pic.twitter.com/955lmUTALL
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 15, 2023