Advertisement
Advertisement
Advertisement

6,6,4: रोहित शर्मा के हत्थे चढ़े रजिता, हिटमैन ने मचाया कोहराम, देखें वीडियो

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने 42 रनों की पारी खेली। हिटमैन अपनी बल्लेबाजी के दौरान पूरी तरह से लय में नजर आ रहे थे और एक के बाद चौके-छक्के जड़ रहे थे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma January 15, 2023 • 14:52 PM
Cricket Image for India Vs Sri Lanka Rohit Sharma Goes Agressive Against Kasun Rajitha
Cricket Image for India Vs Sri Lanka Rohit Sharma Goes Agressive Against Kasun Rajitha (Rohit Sharma (Image Source: Twitter))
Advertisement

India vs Sri Lanka 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तिरुअनंतपुर के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (Greenfield International Stadium) में खेले जा रहे तीसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा ने विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करते हुए शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई। रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाजी के दौरान पूरी तरह से लय में नजर आ रहे थे और एक के बाद एक श्रीलंकाई गेंदबाजों पर हमला बोल रहे थे।

पारी के 10 वें ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने शानदार पुल शॉट खेलकर गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया वहीं ठीक इसकी अगली गेंद पर भी हिटमैन ने छक्का जड़ा। रजीता ने ऑफसाइड के बाहर फुलर गेंद फेंकने का फैसला किया था जिसे रोहित शर्मा ने पढ़ लिया और स्ट्रेट छक्का जड़ा।

Trending


ओवर की आखिरी गेंद आते-आते रजिता पूरी तरह से बेबस हो चुके थे जिसके चलते रोहित ने लास्ट बॉल पर मिड ऑन की दिशा में चौका जड़ दिया। वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इससे पहले अब तक इस स्टेडियम में एक वनडे इंटरनेशनल मैच खेला गया है जिसमें भारत ने 9 विकेट से जीत हासिल की थी।

यह भी पढ़ें: BBL: 30 गज के दायरे के अंदर गिरी गेंद, फिर भी बल्लेबाज को मिला छक्का, देखें वीडियो

टीम इंडिया इस मैच में प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। सूर्यकुमार यादव और वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है। वहीं उमरान मलिक और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 42 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल विराट कोहली और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement