BBL: 30 गज के दायरे के अंदर गिरी गेंद, फिर भी बल्लेबाज को मिला छक्का, देखें वीडियो
Big Bash League: मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के दौरान मैदान पर गजब का नजारा देखने को मिला। लाइव मैच के दौरान जब गेंद छत पर जा टकराई तो बैटर को 6 रन मिल गए।
BBL: ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग के दौरान फैंस को रोजाना रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को मेलबर्न रेनेगेड्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। लाइव मैच के दौरान एक गजब का नजारा देखने को मिला जब गेंद बल्लेबाज के बल्ले से लगने के बाद छत से जा टकराई और बल्लेबाज को पूरे छह रन मिले। ये मुकाबला मेलबर्न के डॉकलैंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा था जिसमें छत की सुविधा है।
गौर करने वाली बात ये है कि दो बार ऐसा हुआ। मेलबर्न स्टार्स की पारी के तीसरे ओवर में विल सदरलैंड की पांचवीं गेंद को विस्फोटक बल्लेबाज जो क्लार्क ने मिड-विकेट के ऊपर से खेलने का प्रयास किया। इस प्रयास मे वो विफल रहे लेकिन, बॉल 38 मीटर ऊंचे स्टेडियम की छत से टकराकर पिच के पास ही गिर गई और जो क्लार्क को छह रन मिल गए।
Trending
Beau Webster sends ANOTHER one into the Marvel Stadium roof - and that'll be another SIX runs!! #BBL12 pic.twitter.com/3YdMNv0cLv
— KFC Big Bash League (@BBL) January 14, 2023
दूसरी बार भी जब ये हुआ तब भी बल्लेबाजी मेलबर्न स्टार्स की टीम ही कर रही थी। पारी के 16वें ओवर में बल्लेबाज के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद हवा में काफी ऊंची उछली और छत से टकराने के बाद लेग-साइड की दिशा में जाने लगी। इस मौके पर भी गेंद छत से टकराई और बैटर को 6 रन मिले अगर गेंद छत से ना टकराती तो बल्लेबाज कैच आउट हो गया होता।
IT'S HIT THE ROOF!!!
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 14, 2023
Lucky or not, it's in the book! #BBL12 | @BKTtires | #GoldenMoment pic.twitter.com/Y7AJJDxmNf
यह भी पढ़ें: 'सरफराज खान ने क्या बिगाड़ा है ?' 25 साल के खिलाड़ी की हुई अनदेखी, फैंस हुए खफा
मालूम हो कि पहले मैदान के अंदर छत से टकराने के बाद गेंद डेड बॉल करार दी जाती थी। लेकिन, हाल ही में नियमों में परिवर्तन के बाद ऐसी स्थिति में बल्लेबाज को 6 रन मिलते हैं।वहीं अगर मैच की बात करें तो रेनेगेड्स की टीम ने इस मैच को छह रनों से जीतने में कामयाबी पाई। मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम को मिली इस जीत में सैम हार्पर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सैम हार्पर के बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारी निकली।