Bbl
VIDEO: टहलने के चक्कर में रनआउट हुआ बल्लेबाज, BBL Final में दिखी गांव के क्रिकेट की झलक
Village cricket in BBL Final: Perth Scorchers और Brisbane Heat के बीच खेले गए बिग बैश लीग के फाइनल मुकाबले को पर्थ स्कॉचर की टीम ने जीतकर बीबीएल के इतिहास का 5वां खिताब जीता। इस मैच के दौरान एक मजेदार वाक्या हुआ था जिसे देखकर आपको गांव में होने वाले गली क्रिकेट की याद आ जाएगी। प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में आप ऐसा कुछ वो भी बिग बैश लीग के फाइनल में ऐसा कुछ देखेंगे इस बात की कल्पना शायद ही आप कर पाएं।
हुआ यूं कि, पर्थ स्कॉर्चर्स की पारी के पांचवें ओवर में, जेम्स बेज़ले की एक गेंद बल्लेबाज एस्किनाज़ी के शरीर पर लगी। गेंद शरीर पर लगते ही दोनों बल्लेबाजों ने जल्दी से लेग बाई के लिए रन लेने की कोशिश की। यह एक आसान सिंगल होना चाहिए था, लेकिन क्रीज पर पहुंचने के लिए एस्किनाज़ी के सुस्त प्रयास को मैक्स ब्रायंट ने भुनाया और उन्होंने गेंद को नॉनस्ट्राइकर छोर पर फेंकने का फैसला किया।