Sarfaraz Khan: इंडियन सेलेक्टर्स ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टी20 क्रिकेट में तहलका मचाने वाले सूर्यकुमार यादव को टी20 में उनके प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट टीम में चुना गया। लेकिन, एक और ऐसा नाम है जिसे रनों के अंबार लगाने के बावजूद टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया। घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान को इग्नोर करना बिल्कुल ही समझ के परे है।
सरफराज खान को टीम में जगह ना मिलने पर सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर आक्रोश प्रकट कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'अगर सूर्यकुमार यादव को उनके हालिया टी20 प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टेस्ट टीम में चुना जा सकता है, तो घरेलू खेलों में उनके हालिया प्रथम श्रेणी प्रदर्शन के आधार पर सरफराज खान को क्यों नहीं?'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'अगर पृथ्वी डोमेस्टिक के दम पर - जयदेव डोमेस्टिक के दम पर - जितेश डोमेस्टिक के दम पर पर आएँ हैं - तो सरफराज ने क्या बिगाड़ा है ?' हर्षा भोगले ने लिखा, 'सरफराज खान पर बहुत सख्त जिन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सचमुच दरवाजा तोड़ दिया है। आप उससे ज्यादा नहीं कर सकते जो उन्होंने किया है।'
If Surya Kumar Yadav can get picked to the Indian Test squad based on his recent T20I performances, then WHY not Sarfaraz Khan on his recent first-class performances in domestic games?
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) January 14, 2023
2019/20: 928 @ 154.66
2021/22: 982 @ 122.75
2022/23: 801* @ 89.00#INDvsAUS#INDvAUS