'सरफराज खान ने क्या बिगाड़ा है ?' 25 साल के खिलाड़ी की हुई अनदेखी, फैंस हुए खफा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। सरफराज खान को टीम इंडिया में मौका नहीं मिला।
Sarfaraz Khan: इंडियन सेलेक्टर्स ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टी20 क्रिकेट में तहलका मचाने वाले सूर्यकुमार यादव को टी20 में उनके प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट टीम में चुना गया। लेकिन, एक और ऐसा नाम है जिसे रनों के अंबार लगाने के बावजूद टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया। घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान को इग्नोर करना बिल्कुल ही समझ के परे है।
सरफराज खान को टीम में जगह ना मिलने पर सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर आक्रोश प्रकट कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'अगर सूर्यकुमार यादव को उनके हालिया टी20 प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टेस्ट टीम में चुना जा सकता है, तो घरेलू खेलों में उनके हालिया प्रथम श्रेणी प्रदर्शन के आधार पर सरफराज खान को क्यों नहीं?'
Trending
दूसरे यूजर ने लिखा, 'अगर पृथ्वी डोमेस्टिक के दम पर - जयदेव डोमेस्टिक के दम पर - जितेश डोमेस्टिक के दम पर पर आएँ हैं - तो सरफराज ने क्या बिगाड़ा है ?' हर्षा भोगले ने लिखा, 'सरफराज खान पर बहुत सख्त जिन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सचमुच दरवाजा तोड़ दिया है। आप उससे ज्यादा नहीं कर सकते जो उन्होंने किया है।'
If Surya Kumar Yadav can get picked to the Indian Test squad based on his recent T20I performances, then WHY not Sarfaraz Khan on his recent first-class performances in domestic games?
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) January 14, 2023
2019/20: 928 @ 154.66
2021/22: 982 @ 122.75
2022/23: 801* @ 89.00#INDvsAUS#INDvAUS
बता दें कि सरफराज खान ने साल 2019-20 के फर्स्ट क्लास सीजन में 154.66 की औसत से 928 रन बनाए। 2021-22 में 122.75 की औसत से 982 रन और मौजूदा सीजन में 89 की औसत से 801 रन बना चुके हैं।
अगर पृथ्वी डोमेस्टिक के दम पर - जयदेव डोमेस्टिक के दम पर - जितेश डोमेस्टिक के दम पर पर आएँ हैं - तो सरफराज ने क्या बिगाड़ है ? #INDvsAUS
— रोहित जुगलान Rohit Juglan (@rohitjuglan) January 13, 2023
Very hard on Sarfaraz Khan who has literally broken the door down in first class cricket. You can't do more than he has.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) January 13, 2023
Selecting Suryakumar Yadav ahead of Sarfaraz Khan in Tests is an insult to Ranji Trophy. That guy has been one of the most consistent run-getters in First Class cricket and deserved that call-up more than anyone.
— Shivani Shukla (@iShivani_Shukla) January 13, 2023
Baffling selection by this committee, yet again.
यह भी पढ़ें: Babar Vs PCB: बाबर आज़म पर गिरेगी गाज़, 33 साल का ये खिलाड़ी होगा ODI और टेस्ट कप्तान
पहले दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा, केएल राहुल, शुभमन गिल, पुजारा, कोहली, अय्यर, केएस भरत, ईशान किशन, अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, शमी, सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।