भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले मुक़ाबलें में बनें कुछ बेहतरीन रिकार्ड्स
4 अगस्त। कल भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबलें में भारत ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया। भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने 4 ओवरों में 17 रन देते हुए कुल 3 विकेट अपने नाम
4 अगस्त। कल भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबलें में भारत ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया। भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने 4 ओवरों में 17 रन देते हुए कुल 3 विकेट अपने नाम किये जिसके लिए उन्हें "मैन ऑफ दी मैच" का खिताब मिला। साथ ही साथ कल के मैच में कुछ दिलचस्प और बड़े रिकॉर्ड भी बनें। आइये नजर डालते ही उन्हीं कुछ खास रिकार्ड्स पर।
1) गुप्टिल को पछाड़ गेल के करीब पहुँचे रोहित- कल हुए मैच में रोहित शर्मा ने अपनी 24 रनों की पारी के दैरान 2 छक्के लगाएं। उन्होंने ऐसा करते ही इंटरनेशनल टी20 में मार्टिन गुप्टिल (103 छक्के) को पीछे छोड़ते हुए 104 छक्कों के साथ सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरें स्थान पर पहुँच गए है। इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल 105 छक्कों के साथ पहले स्थान पर काबिज है।
Trending
2) डेब्यूटेंट नवदीप सैनी का कमाल- कल भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने इंटरनेशनल टी20 डेब्यू किया। सैनी ने अपने पहले ओवर में ही 2 विकेट चटकाएं और उन्होंने ये विकेट लगातार 2 गेंदों पर हासिल किए। इससे पहले ये कारनामा भारत के स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने साल 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू मैच में किया और पहले ही ओवर में 2 विकेट हासिल किए थे।
3) कोहली का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड- भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कल अपनी पारी का पहला चौका लगाते ही इंटरनेशनल टी20 में सबसे ज्यादा चौका लगाने वाले बल्लेबाज बन गए है। कोहली के नाम 68 मैचों में अब 224 चौके हो गए। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान को पीछे छोड़ा जिनके नाम 223 चौके है।
4) कोहली ने इस मामले में गुप्टिल को पछाड़ा- कोहली कल वेस्टइंडीज के खिलाफ 19 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन इस पारी के दौरान 9वां रन बनाते ही उन्होंने मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ा और इंटरनेशनल टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरें स्थान पर पहुँच गए। गुप्टिल के नाम इंटरनेशनल करियर में 2272 रन है तो वहीं विराट कोहली के अब 2282 रन हो गए है।
5) भारतीय टीम ने किया ये अनोखा कारनामा- कल वेस्टइंडीज के तरफ से ओपनिंग करने आये जॉन कैम्पबेल और इवान लुईस बिना खाता खोले शून्य पर ऑउट हुए। ये इंटरनेशनल टी20 में पहली बार है जब भारतीय गेंदबाजों ने विपक्षी टीम के दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों को शून्य पर आउट किया।
6) रवींद्र जडेजा का बड़ा कीर्तिमान- भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कल 4 ओवरों में 13 रन देकर 1 विकेट हासिल किया और ये विकेट चटकाने के साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 400 विकेट पूरे कर लिए। वो भारत के तरफ से ये उपलब्धि हासिल करने वाले 7वें गेंदबाज बनें।