India vs West Indies (CRICKETNMORE)
पुणे, 26 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की वापसी से मजबूत भारतीय टीम यहां शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच में और मजबूती के साथ उतरेगी। पहले दो मैचों में से गुवाहाटी के पहले मैच में भारत ने जीत हासिल की और विशाखापत्तनम में दूसरे मैच का नतीजा टाई रहा।
दूसरे मैच में गेंदबाजी की दुर्दशा देखते हुए चयनकर्ताओं ने बाकी के तीन वनडे मैचों के लिए बुमराह और भुवनेश्वर को टीम में शमिल किया है। यह दोनों गेंदबाज खेल के छोटे प्रारूप में अपनी सटीक लाइन लैंथ और कसी हुई गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।
भारत ने दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 321 रन बनाए थे लेकिन वेस्टइंडीज ने भी भारतीय गेंदबाजों की धुनाई करते हुए इतना ही स्कोर किया था।