India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में अक्षर पटेल ने तूफानी पारी खेली। अक्षर पटेल ने 35 गेंदों पर 5 छक्के और 3 चौके के दमपर 64 रन बनाए। इस पारी के दमपर टीम इंडिया 2 विकेट से मुकाबले को जीत गई और अक्षर पटेल को मैन ऑफ द मैच मिला। मैन ऑफ द मैच लेते वक्त अक्षर पटेल और डैरेन गंगा के बीच बातचीत का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।
अक्षर पटले और डैरेन गंगा के बीच टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ट्रांसलेटर की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे थे। गंगा द्वारा अंग्रेजी में पूछे जा रहे सवालों को समझकर अक्षर पटेल पूरे गर्व से हिंदी भाषा में सवालों का जवाब दे रहे थे। शिखर धवन अंग्रेजी भाषा में ट्रांसलेट करके गंगा को बता रहे थे कि अक्षर पटेल क्या कहना चाह रहे हैं।
हिंदी भाषा में साथी खिलाड़ी को बोलता देखकर शिखर धवन के चेहरे पर अलग ही चमक नजर आ रही थी। वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस भी जमकर शिखर धवन और अक्षर पटेल की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'भाषा व्यक्ति की प्रतिभा को परिभाषित नहीं करती, आप शानदार हो अक्षर।'