IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करेगा भारत, टीम पर सीरीज में बराबरी हासिल करने का दबाव
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने गुरुवार को भारत के खिलाफ यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी चौथे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तीसरे मुकाबले की तरह भारत और इंग्लैंड के बीच
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने गुरुवार को भारत के खिलाफ यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी चौथे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
तीसरे मुकाबले की तरह भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला भी दर्शकों के बिना कराया जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड 2-1 से आगे है। उसने पहले तथा तीसरे मुकाबले में जीत हासिल की है।
Trending
इस मैच के लिए इंग्लिश टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है। जहां तक भारत की बात है तो उसने इशान किशन को आराम दिया है। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव टीम में हैं। यादव दूसरे मैच के लिए टीम में थे लेकिन बैटिंग नहीं कर सके थे। तीसरे मुकाबले से उन्हें बाहर कर दिया गया था। इसी तरह स्पिनर युवजवेंद्र चहल की जगह राहुल चाहर को मौका दिया गया है।
इस मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
इंग्लैंड : जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सेम करेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड।
भारत : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हाíदक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार और राहुल चाहर।