5वें वनडे में भारत की 35 रनों से जीत, जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट में किया दूसरी दफा ऐसा कारनामा
3 फरवरी। भारतीय टीम ने रविवार को यहां वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को 35 रनों से मात देते हुए सीरीज 4-1 से अपने नाम की। मेहमान टीम द्वारा दिए गए
3 फरवरी। भारतीय टीम ने रविवार को यहां वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को 35 रनों से मात देते हुए सीरीज 4-1 से अपने नाम की।
मेहमान टीम द्वारा दिए गए 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 44.1 ओवर में 217 रनों पर ऑल आउट हो गई। मेजबान टीम के लिए हरफनमौल खिलाड़ी जेम्स नीशम ने सबसे अधिक 44 रन बनाए लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
भारत की जीत में सभी गेंदबाजों ने योगदान दिया। युजवेंद्र चहल ने तीन और मोहम्मद शमी एवं हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार और केदार जाधव को एक-एक विकेट मिला।
Trending
India winning an ODI after losing their first four wickets in less than 20 runs batting first:
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) February 3, 2019
- 9/4 v Zim 266/8 (Tunbridge Wells) 1983 (60 ov game) India were 17/5 (Kapil Dev 175*)
- 18/4 v NZ 252/10 (Wellington) today (50 ov game) (Ambati Rayudu 90)#NZvInd