हरमनप्रीत कौर-रेणुका सिंह ने मचाया धमाल, भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 23 साल बाद हराई वनडे सीरीज
कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के धमाकेदार शतक और रेणुका सिंह (Renuka Singh) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार (21 सितंबर) को खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 88 रनों से हरा...
कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के धमाकेदार शतक और रेणुका सिंह (Renuka Singh) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार (21 सितंबर) को खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 88 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत के 333 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में इंग्लैंड 44.2 ओवर में 245 रनों पर ऑलआउट हो गई।
Trending
23 साल बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर द्विपक्षीय सीरीज हराई है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 333 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रिकॉर्डतोड़ शतक जड़ते हुए 111 गेंदों में 18 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 143 रनों की पारी खेली। इसके अलावा हरलीन देओल ने 58 रन, वहीं स्मृति मंधाना ने 40 रन बनाए।
India Have Clinched The ODI Series Against England in England
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 21, 2022
.
.#Cricket #INDwvINDw #ENGvIND #IndianCricket #teamindia #BCCI pic.twitter.com/xjumg3N5uH
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 47 रन के कुल स्कोर पर 3 विकेट गिर गए। इसके बाद डेनिएल व्याट और ऐलिस कैप्सी ने कुछ हद तक पारी को संभाला। व्याट ने 58 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 65 रन बनाए। वहीं कैप्सी ने 39 रन, एमी जोन्स ने 39 रन और चार्लोट डीन ने 37 रन की पारी खेली।
Also Read: Live Cricket Scorecard
भारत के लिए रेणुका सिंह ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए। इसके अलावा दयालन हेमलता ने दो विकेट, दीप्ती शर्मा और शेफाली वर्मा ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।