हरमनप्रीत कौर-रेणुका सिंह ने मचाया धमाल, भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 23 साल बाद हराई वनडे सीरीज (Image Source: Google)
कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के धमाकेदार शतक और रेणुका सिंह (Renuka Singh) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार (21 सितंबर) को खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 88 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत के 333 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में इंग्लैंड 44.2 ओवर में 245 रनों पर ऑलआउट हो गई।
23 साल बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर द्विपक्षीय सीरीज हराई है।