India Women reach 186 6 in second innings at stumps on Day 2, lead England Women by 478 runs (Image Source: Google)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारत की कुल बढ़त 478 रन हो गई है। बता दें महिला टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ा टारगेट 410 रन था, जो साल 1998 में श्रीलंका ने कोलंबो में हुए मुकाबले में पाकिस्तान के सामने रखा था।
दिन का खेल खत्म होने पर हरमनप्रीत कौर (44 रन) और पूजा वस्त्राकर (17 रन) नाबाद पवेलियन लौंटी।
दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी रही और शेफाली वर्मा (33 रन) और स्मृति मंधाना (26 रन) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद कोई और बड़ी साझेदारी देखने को नहीं मिली।