Advertisement
Advertisement
Advertisement

INDW vs ENGW : इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे T20I में सीरीज बचाने उतरेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

गुवाहाटी, 6 मार्च (CRICKETNMORE)| पहले मैच में मिली हार के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को यहां होने वाले दूसरे टी-20 क्रिकेट मैच को जीतकर सीरीज में बने रहने की कोशिश करेगी। भारत को पहले मैच...

Advertisement
Smriti Mandhana
Smriti Mandhana (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 06, 2019 • 04:32 PM

गुवाहाटी, 6 मार्च (CRICKETNMORE)| पहले मैच में मिली हार के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को यहां होने वाले दूसरे टी-20 क्रिकेट मैच को जीतकर सीरीज में बने रहने की कोशिश करेगी। भारत को पहले मैच में 41 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 160 रनों का स्कोर बनाया था। भारतीय टीम इसके जवाब में छह विकेट पर 119 रन ही बना पाई थी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 06, 2019 • 04:32 PM

न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज जीतने के बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत को 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। उसके बाद से भारत को टी-20 में लगातार चार मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है और ऐसे में वह दूसरे मैच को जीतकर इस क्रम को तोड़ना चाहेगी। 

Trending

भारत को पहले मैच में हर्लीन देओल, कप्तान स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज और मिताली राज से काफी उम्मीदे थीं लेकिन शीर्षक्रम के चारों बल्लेबाजों ने टीम को निराश किया था और अब सीरीज में बने रहने के लिए इन बल्लेबाजों को रन बनाने की जिम्मेदारी लेनी होगी। 

गेंदबाजी में भी दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी और राधा यादव पहले मैच में महंगे साबित हुई थी। इन गेंदबाजों को तेज गेंदबाज शिखा पांडे और लेग स्पिनर पूनम यादव को मदद करना होगा, जो पहले मैच में थोड़ा किफायती रही थीं। 

दूसरी तरफ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी इंग्लैंड की नजरें अब सीरीज जीतने पर लगी हुई है। 

पहले मैच में टैमी ब्युमोंट (62) और कप्तान हीथर नाइट (40) ने अच्छा स्कोर किया था और टीम को एक बार फिर उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 

वहीं, गेंदबाजी में कैथरीन ब्रंट और लिंसे स्मिथ ने दो-दो विकेट जबकि आन्या श्रब्सूले और केट क्रास ने एक-एक विकेट लेकर भारत को 119 रनों पर रोक दिया था। 

टीमें (संभावित) : 

भारत : स्मृति मंधाना (कप्तान), मिताली राज, जेम्मिाह रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), भारती फूलमाली, अनुजा पाटिल, शिखा पांडे, कोमल जांजड़, अरुणधती रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, वेदा कृष्णामूर्ति, हर्लिन देयोल। 

इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्युमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रास, सोफिया डंक्ले, सोफी एकलेस्टोन, जार्जिया एल्विस, एलेक्स हार्टले, एमी जोन्स, लारा मार्श, नैट शिवर, आन्या श्रब्सूले, साराह टेलर, लारेन विनफील्ड और डेनली व्याट।
 

Advertisement

Advertisement