भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women's Cricket Team) की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। स्मृति मंधाना को उनके लुक्स के लिए अक्सर तारीफ मिलती है। इस बीच इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के वक्त की स्मृति मंधाना की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
वायरल हो रही तस्वीर में स्मृति मंधाना बला की खूबसूरत लग रही हैं। फोटो में टीम इंडिया की जर्सी में स्मृति मंधाना अपने बालों को बांधते हुए नजर आ रही हैं। स्मृति मंधाना की इस अदा पर फैंस फिदा हो चुके हैं। उनके लुक्स की तारीफ करते हुए एक यूजर ने तो उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस से भी ज्यादा खूबसूरत बता दिया है।
एक यूजर ने लिखा, 'स्मृति मंधाना बिना मेकअप के भी बॉलीवुड एक्ट्रेस से ज्यादा खूबसूरत लगती हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैं इस 18 नंबर की जर्सी की फैन हो चुकी हूं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'स्मृति मंधाना को अपनी खूबसूरती दिखाने के लिए किसी भी तरह के कोई ब्यूटी प्रोडक्ट की जरूरत नहीं है।'
Smriti Mandana Without Mekeup > Bollywood Actress Without Mekeup. pic.twitter.com/HCYpVhVBWI
—(@TryingSilent) June 19, 2021
I'm a fan of this 18th jersey
— Arunima Dhar (@_your_honeybee_) June 17, 2021
Class on blood ! Smriti Mandana out on 78 runs! Well played
Vintage Sourav Ganguly vives!pic.twitter.com/k8oKxyGPZI
Smriti mandana @Indiancricket86 @mandhana_smriti
— Indian cricket (@Indiancricket86) June 18, 2021
#Cricket #cricketlovers pic.twitter.com/iC1pbmg7Mm