आखिरी टी-20 में भारत ने श्रीलंका को 78 रनों से हराया, सीरीज पर 2-0 से कब्जा, नवदीप सैनी का कहर ! Ima (twitter)
10 जनवरी। पुणे में खेले गए सीरीज के आखिरी टी-20 में भारत ने श्रीलंका को 78 रनों से हरा दिया। भारत के द्वारा दिए गए 202 रनों के लक्ष्य के सामने श्रीलंका के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम 123 रन बनाकर आउट हो गई। श्रीलंका की टीम 15.5 ओवर में ही ऑलआउट आउट हो गई।
श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन धनंजय डी सिल्वा (57) रन बनाए। इसके अलावा एंजेलो मैख्यूज ने 20 गेंद पर 31 रन जरूर बनाए लेकिन जीत नहीं दिला पाए।
भारत की ओर से नवदीप सैनी ने 3 विकेट, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट लिए। बुमराह के खाते में 1 विकेट आए। श्रीलंका के 2 बल्लेबाज रन आउट हुए। गौरतलब है कि श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी कराई थी।