7 नवंबर। रोहित शर्मा के शानदार 85 रनों की बदौलत भारत ने दूसरे टी-20 में बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया। रोहित शर्मा के साथ - साथ शिखर धवन ने 31 रनों की पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी की। रोहित शर्मा ने अपने 85 रनों की पारी में 43 गेंद का सामना किया। इसके साथ - साथ 6 चौका और 6 छक्का जमाने में सफल रहे।
इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा केएलोह राहुल ने 8 रन और 24 रन श्रेयस अय्यर ने बनाए। बांग्लादेश की ओर से अनीमुल इस्लाम ने 2 विकेट चटकाए।
इससे पहले बांग्लादेश ने भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य रखा है। बांग्लादेश ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 153 रनों का स्कोर बनाया। मेहमान टीम के लिए मोहम्मद नईम ने 36, सौम्य सरकार ने 30, कप्तान महमुदुल्लाह ने 30 और लिटन दास ने 29 रनों का योगदान दिया।