भारत एक पारी और 202 रनों से जीता भारत, इस दिग्गज को मिला मैन ऑफ द सीरीज- मैन ऑफ द मैच का खिताब
22 अक्टूबर। भारत ने यहां तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को साउथ अफ्रीका को पारी और 202 रनों से हरा दिया। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 133 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इसके साथ ही भारत
22 अक्टूबर। भारत ने यहां तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को साउथ अफ्रीका को पारी और 202 रनों से हरा दिया। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 133 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हरा दिया है।
इस सीरीज को जीतक भारत ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। भारतीय टीम ने टेस्ट में पहली दफा साउथ अफ्रीका का क्लीन स्वीप किया है। आपको बता दें कि रोहित शर्मा को मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इस पूरे सीरीज में भारतीय टीम ने एक जुट होकर शानदार परफॉर्मेंस करी और साउथ अफ्रीकी टीम को एक तरफ मुकाबले में पराजित किया।
Trending
आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा केवल तीसरा दफा हुआ है जब साउथ अफ्रीकी टीम को 3- 0 सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। इसके साथ - साथ साउथ अफ्रीकी टीम की टेस्ट में यह चौथी सबसे बड़ी हार है।