IND vs ENG: रोमांचक मैच में 36 रनों से जीत के साथ भारत का 3-2 से सीरीज पर कब्जा, टीम ने बल्ले के बाद गेंद से बरपाया 'अंग्रेजों पर कहर'
भारत ने अपने बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत शनिवार को यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पांचवें और निर्णायक टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 36 रन से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-2
भारत की ओर से शार्दूल ठाकुर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। इस सीरीज में उन्होंने कुल आठ विकेट लिए। उनके अलावा इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने दो और हार्दिक पंडया तथा टी नटराजन ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले, भारत ने कप्तान विराट कोहली (नाबाद 80) और रोहित शर्मा (64) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत दो विकेट पर 224 रन का स्कोर बनाया, जोकि इंग्लैंड के खिलाफ उसका यह सर्वोच्च और टी20 में किसी भी टीम के खिलाफ चौथा बड़ा स्कोर है। भारतीय गेंदबाजों ने इसके बाद इंग्लैंड को आठ विकेट पर 188 रन पर रोक दिया।
Trending
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत के लिए कोहली और रोहित ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 56 गेंदों पर 94 रन की शानदार साझेदारी करके टीम को तूफानी शुरुआत दी।
रोहित को बेन स्टोक्स ने आउट किया। रोहित ने 34 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्के लगाए और अपने टी20 करियर का 22वां अर्धशतक लगाया। रोहित के आउट होने के बाद कोहली ने सूर्यकुमार यादव (32) के दूसरे विकेट के लिए 26 गेंदों पर 49 रनों की साझेदारी करके टीम की रन गति को बनाए रखा।
सूर्यकुमार टीम के 143 के स्कोर पर दूसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उन्होंने 17 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के जड़े। वह सीमारेखा पर क्रिस जॉर्डन के हाथों लपके गए।
कोहली ने इसके बाद अपने करियर का 28वां और इस सीरीज का तीसरा अर्धशतक पूरा किया और हार्दिक पंड्या (नाबाद 39) के साथ तीसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़कर भारत को दो विकेट पर 224 रन तक पहुंचाया।
कोहली ने 52 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के जबकि पंड्या ने 17 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए। इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिए।