IND vs ENG: रोमांचक मैच में 36 रनों से जीत के साथ भारत का 3-2 से सीरीज पर कब्जा, टीम ने बल्ले के बाद गेंद से बरपाया 'अंग्रेजों पर कहर'
भारत ने अपने बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत शनिवार को यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पांचवें और निर्णायक टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 36 रन से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-2
वर्ल्ड नंबर-2 भारत ने अपने बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत शनिवार को यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पांचवें और निर्णायक टी20 मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-1 इंग्लैंड को 36 रन से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से जीत ली।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 224 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर इंग्लैंड को निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 188 रन पर रोक दिया।
Trending
भारत से मिले 225 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही। टीम का खाता भी नहीं खुला था कि भुवनेश्वर कुमार ने जेसन रॉय (0) को बोल्ड कर दिया। हालांकि इसके बाद जोस बटलर (52) और दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज डेविड मलान (68) ने दूसरे विकेट के लिए मात्र 82 गेंदों पर ही 130 रनों की शतकीय साझेदारी करके इंग्लैंड की स्थिति मजबूत कर दी।
ऐसा लग रहा था कि बटलर और मलान की जोड़ी ही मेहमान टीम को जीत और सीरीज दिला देगी। लेकिन तभी भुवनेश्वर ने एक बार फिर से भारत को विकेट दिलाकर उसे मैच में वापस ला दिया। भुवी ने बटलर को सीमा रेखा पर हार्दिक पंडया के हाथों कैच कराकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। बटलर ने 34 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के लगाए।
बटलर के आउट होने के बाद शार्दुल ठाकुर ने एक ही ओवर में जॉनी बेयरस्टो (7) और फिर मलान को आउट करके इंग्लैंड को पूरी तरह से मैच में दूर धकेल दिया। मलान ने 46 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्के लगाए।
इसके बाद टीम लगातार विकेट गंवाने के कारण लक्ष्य से दूर रह गई और वह 36 रन से मैच हारने के साथ साथ सीरीज भी गंवा बैठी। बेन स्टोक्स ने 14 और सैम कुरेन ने नाबाद 14 रन बनाए।