भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से की अपने नाम, कोहली ने बनाए विराट रिकॉर्ड ! Images (twitter)
22 दिसंबर। केएल राहुल 77, रोहित शर्मा 63 और विराट कोहली के द्वारा बनाए गए 85 रनों के बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को आखिरी वनडे में 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
कोहली भले ही 85 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन वनडे में जैक कैलिस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अब कोहली के नाम वनडे में कुल 11609 रन हो गए हैं। जैक कैलिस ने वनडे में कुल 11579 रन बनाए हैं। अब वनडे में कोहली से आगे सिर्फ सचिन, कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग, जयसूर्या, महेला जयवर्धने और इंजमाम उल हक हैं।
