Advertisement

हनुमा विहारी, पार्थिव पटेल, मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ न्यूजीलैंड ए के खिलाफ खेली तूफानी पारी

16 नवंबर।  माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड), | हनुमा विहारी (86), पार्थिव पटेल (नाबाद 79), मयंक अग्रवाल (65) और पृथ्वी शॉ (62) के अर्धशतकों की मदद से भारत-ए ने यहां खेले जा रहे पहले चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat November 16, 2018 • 13:28 PM
हनुमा विहारी, पार्थिव पटेल, मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ न्यूजीलैंड ए के खिलाफ खेली तूफानी पारी Images
हनुमा विहारी, पार्थिव पटेल, मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ न्यूजीलैंड ए के खिलाफ खेली तूफानी पारी Images (Twitter)
Advertisement

16 नवंबर।  माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड), | हनुमा विहारी (86), पार्थिव पटेल (नाबाद 79), मयंक अग्रवाल (65) और पृथ्वी शॉ (62) के अर्धशतकों की मदद से भारत-ए ने यहां खेले जा रहे पहले चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को मेजबान न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ 89.4 ओवर में पांच विकेट पर 340 रन का स्कोर बना लिया।

 किंग्स XI पंजाब से युवराज सिंह समेत इन 11 खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर

Trending


भारत-ए ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेहमान टीम को उसके ओपनरों पृथ्वी और मुरली विजय (28) ने पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दी। 

विजय ने 64 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए। उनके अलावा विहारी ने 150 गेंदों की पारी में आठ चौके, मयंक ने 108 गेंदों की पारी में 10 चौके और दो छक्के जबकि पृथ्वी ने 88 गेंदों की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। 

खेल का दिन खेल समाप्त होने के समय पार्थिव 111 गेंदों की नाबाद पारी में 10 चौके लगा चुके हैं। कप्तान अजिंक्या रहाणे ने 12 रनों का योगदान दिया।  किंग्स XI पंजाब से युवराज सिंह समेत इन 11 खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर

न्यूजीलैंड-ए की ओर से ब्लेयर टिकनर ने दो और काइल जेमिंसन, डग ब्रेसवेल और थियो वान वाइकोम एक-एक विकेट हासिल कर चुके हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement