Advertisement

IND vs NZ: ट्रेंट बोल्ट ने बताया, क्यों टीम इंडिया के बल्लेबाज टेस्ट सीरीज में हुए फ्लॉप

क्राइस्टचर्च, 1 मार्च | हाग्ले ओवल मैदान पर भारत के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन तीन विकेट लेकर भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेलने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि भारतीय बल्लेबाजों

Advertisement
Trent Boult
Trent Boult (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 01, 2020 • 05:20 PM

क्राइस्टचर्च, 1 मार्च | हाग्ले ओवल मैदान पर भारत के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन तीन विकेट लेकर भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेलने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि भारतीय बल्लेबाजों ने यहां की विकेट पर पैर जमाने में समय लिया क्योंकि कीवी गेंदबाजों ने शुरुआत से पर्याप्त दबाव बनाए रखा था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 01, 2020 • 05:20 PM

पहली पारी में 242 रन बनाने के बाद भारतीय टीम ने अपने गेंदबाजों के दम पर मेजबान टीम को 235 रनों पर ढेर कर दिया लेकिन दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजी क्रम एक बार फिर बुरी तरह लड़खड़ा गया। भारत ने दूसरे दिन स्टम्प्स तक 90 रनों पर छह विकेट गंवा दिए हैं। भारत को अब तक 97 रनों की लीड मिली है।

Trending

दिन का खेल खत्म होने के बाद यहां संवाददाता सम्मेलन में बोल्ट ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के खराब फार्म को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, "वह दुनिया के श्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। इसमें कोई शक नहीं। हमने कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी पर पर्याप्त दबाव बनाने का लक्ष्य रखा था और हम इसमें सफल रहे। कोहली ने अब तक चारों पारियों में गलतियां कीं। हम भाग्यशाली रहे कि उनका बल्ला नहीं चला।"

कोहली ने टेस्ट सीरीज की तीन पारियों में 2, 19, 3 और 14 रन बनाए हैं।

भारतीय बल्लेबाज टेस्ट सीरीज में संघर्ष करते नजर आए। इसे लेकर बोल्ट ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों ने वेलिंग्टन और क्राइस्टचर्च की पिचों पर पैर जमाने में काफी समय लिया।

बकौल बोल्ट, "भारतीय बल्लेबाज लो और स्लो पिचों पर खेलने के आदी हैं। ऐसे में उन्हें यहां दिक्कत हुई। साथ ही हमने उन पर शुरुआत से दबाव बनाए रखा। हमारे बल्लेबाजों के लिए भारत में खेलना बिल्कुल ऐसी ही स्थिति होती है। वे लो औ स्लो विकेट पर खेलने के आदी नहीं हैं।"
 

Advertisement

Advertisement