टीम इंडिया की बैटर प्रतिका रावल को ये गलती पड़ी भारी, ICC ने सुनाई बड़ी सजा (Image Source: Twitter)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज प्रतीका रावल (Pratika Rawal) पर बुधवार (16 जुलाई) को साउथेम्प्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान आईसीसी (ICC) आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
रावल को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो "किसी खिलाड़ी, खिलाड़ी सहयोगी कर्मी, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति (इंटरनेशनल मैच के दौरान दर्शक सहित) के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क" से संबंधित है।
इसके चलते रावल के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है, यह 24 महीने में उनका पहला अपराध है।